लवंग लतिका (Lavang Latika recipe in Hindi)

Harsha Israni
Harsha Israni @cook_14344309
Virpur (mahisagar) Gujarat

#goldenapron2
#वीक6
#बंगाली
लवंग लतिका बंगाली मिठाई है, जिसमे मैंदे की पूरी बनाकर बीच में खोये का स्टफिंग डालकर पोकेट के आकार में बनाकर लोंग से सील करके चाशनी में डीप करके निकालकर सर्व करते हैं।ये लोंग लत्ता के नाम से भी जानी जाती है।

लवंग लतिका (Lavang Latika recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#goldenapron2
#वीक6
#बंगाली
लवंग लतिका बंगाली मिठाई है, जिसमे मैंदे की पूरी बनाकर बीच में खोये का स्टफिंग डालकर पोकेट के आकार में बनाकर लोंग से सील करके चाशनी में डीप करके निकालकर सर्व करते हैं।ये लोंग लत्ता के नाम से भी जानी जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 सर्विंग
  1. 2 कपमैैंदा
  2. 1/4 कपघी
  3. 1-2 कपपानी(आटा गूंधने के लिए)
  4. स्टफिंग के लिए-
  5. 150 ग्रामखोया
  6. 2 टेबलस्पूनपीसी हुई चीनी
  7. 1 टेबलस्पूनबदाम के टुकड़े
  8. 1 टेबलस्पूनकाजू के टुकड़े
  9. चाशनी के लिए-
  10. 1 कपचीनी
  11. 1/2पानी
  12. 1/4 टीस्पूनइलाइची पाउडर
  13. अन्य सामग्री-
  14. 10-15लोंग
  15. 200 ग्रामघी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल मैदा और घी को अच्छी तरह मिक्स करके आवश्यक अनुसार पानी डालकर सख्त आटा गूंधकर 15 से 20 मिनट तक ढंककर रख दे।

  2. 2

    एक पेन में खोया डालकर 5 मिनट भुनकर, गेस बंद कर दे, उसमें पीसी हुई चीनी, काजू-बादाम के टुकड़े डालकर मिक्स करके डीश पर निकाल ले।

  3. 3

    अब गूंधे हुए आटे में से छोटी छोटी लोइया बनाकर, पूरी बेलकर, पूरी पर बीच में एक चमच स्टफिंग डालकर एक साइड को दूसरी साइड पानी से चिपकाएं, बाकी की दो साइड को एक के उपर दूसरी एसे पानी से चिपकाएं।

  4. 4

    तैयार लतिका पर लोंग दबाके लगाकर सिल करे। इस तरह सभी लतिका तैयार करें।

  5. 5

    एक कढाई में घी गरम करके गेस की आंच को धीमी करके तैयार लतिका सुनहरे रंग की होने तक तलकर टीशू पेपर रखी डीश में निकाल ले।

  6. 6

    एक बरतन में चीनी और पानी मिलाकर गेस पर 5-7 मिनट तक गरम करे,एक तार जेसा चाशनी बन जाए तब गेस बंद करके उसमें इलाइची पाउडर मिला ले।फ्राई की हुई लतिका को चाशनी में एक मिनट रखकर सर्विग डीश पर निकाल ले।

  7. 7

    तैयार है बंगाली मिठाई लवंग लतिका।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsha Israni
Harsha Israni @cook_14344309
पर
Virpur (mahisagar) Gujarat
I like making cake#innovative recipes#love cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes