मलाई खाजा (Malai khaja recipe in hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#Grand
#Holi
Post 3
15-3-2020
मलाई खाजा ,खस्ता परतदार, क्रीमी मावे से भरी , चाशनी में डूबी हुई स्वादिष्ट और लजीज मिठाई है।

मलाई खाजा (Malai khaja recipe in hindi)

#Grand
#Holi
Post 3
15-3-2020
मलाई खाजा ,खस्ता परतदार, क्रीमी मावे से भरी , चाशनी में डूबी हुई स्वादिष्ट और लजीज मिठाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2-4लोग
  1. 300 ग्राममैदा
  2. 30 ग्रामघी
  3. 2 बूंद लाल रंग
  4. 2 बूंद हरा रंग
  5. 150 ग्रामखोया
  6. 3 कपशक्कर
  7. 2 1/2 कपपानी (चाशनी के लिए)
  8. 2 चम्मचअरारोट
  9. 1 चम्मचघी
  10. 1 चम्मचचिरौंजी
  11. 1 चम्मचपिस्ता कतरन
  12. 2 चम्मचपिसी हुई चीनी
  13. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मैदा को छान लीजिए और उसमें घी डालकर हाथों से अच्छी तरह से मिलाइए। पानी की सहायता से नरम आटा तैयार कर लीजिए। 10 मिनट के लिए रख दीजिए।

  2. 2

    एक पैन में मावा डालकर 2 से 3 मिनट के लिए भूनें। अब इसमें पिस्ता कतरन और चिरौंजी डालिए। ठंडा होने दीजिए फिर इसमें पिसी हुई चीनी डालकर मिलाएं और एक बाउल में निकाल लें। एक अलग बाउल में अरारोट और घी का पेस्ट बनाएं।

  3. 3

    अब लोई को दोनों हाथों से अच्छी तरह से मसलकर नरम करें और तीन भागों में बांट लें। एक भाग में लाल रंग और दूसरे भाग में हरा रंग डालें और अच्छी तरह से मिलाकर एकसार कर लें। अब सफेद पेड़े की एक लंबी पट्टी बेलें। उस पर लाल और हरे रंग की पट्टी रखें।

  4. 4

    बेलन की सहायता से बेल लीजिए। अब उसके ऊपर आरारोट और घी का बना हुआ पेस्ट लगाएं। थोड़ी सी इसके ऊपर मैदा बुर्कें।

  5. 5

    गोलाई में लपेटे और चाकू की सहायता से गोल-गोल काट लें। अब इसकी छोटी पूरी बना लें।

  6. 6

    पूरी के ऊपर मावे का मिक्सर रखें और दूसरी पूरी से ढक दें। अंगूठे की सहायता से डिजाइन बनाएं।

  7. 7

    घी गर्म होने को रखें और मध्यम आंच पर एक-एक करके तलें।चीनी और पानी की सहायता से एक तार से भी कम चाशनी बनाएं उसमें केसर और इलायची पाउडर डालें। बनी हुई खाजा को चाशनी में 4-5 मिनट के लिए रखें। चाशनी में से निकाल कर प्लेट में रखें फूल पत्ती,पिस्ता कतरन से सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes