जोधपुरी मावा कचौड़ी(Jodhpuri Mava Kachori recipe in hindi)

Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
Jodhpur ( Rajasthan )

#Tyohar
जोधपुरी मावा कचौड़ी ने आज पूरे विश्व में अपनी जगह बना ली है। मावे की स्टफिंग से तैयार यह एक स्वीट डिश होती है जो बेहद स्वादिष्ट लगती है।

जोधपुरी मावा कचौड़ी(Jodhpuri Mava Kachori recipe in hindi)

#Tyohar
जोधपुरी मावा कचौड़ी ने आज पूरे विश्व में अपनी जगह बना ली है। मावे की स्टफिंग से तैयार यह एक स्वीट डिश होती है जो बेहद स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
  1. 1.5 कपमैदा
  2. 3 टेबलस्पूनघी
  3. स्टफिंग के लिए :
  4. 1 कपमावा (फीका)
  5. 2 टेबल स्पूनचीनी पिसी हुई
  6. 7-8काजू
  7. 8-9पिस्ता
  8. 1टी-स्पून इलायची पाउडर
  9. 1/2टी-स्पून बड़ी इलायची दाने
  10. 1/4टी-स्पून जावित्री पाउडर
  11. चाशनी के लिए :
  12. 1 कपचीनी
  13. 1 कपपानी
  14. आवश्यकतानुसारघी तलने के लिए
  15. आवश्यकतानुसारपानी
  16. आवश्यकतानुसारसूखे मेवे की कतरन(गार्निशिंग)

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा में घी डाल कर ख़ूब मसाला लें। फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर टाइट गूंथ लें। अब ढक कर रख दें ।

  2. 2

    अब चीनी में पानी डालकर उबाल लें जब तक चिपचिपी चाशनी ना बन जाए। इसमें हमें कोई तार की चाशनी नहीं बनानी है।

  3. 3

    अब मावा को कद्दूकस कर लें और एक कढ़ाई में 5 मिनट के लिए भून लें। एकदम ठंडा होने पर पिसी हुई चीनी, बड़ी इलायची के दाने, इलायची पाउडर, काजू पिस्ता बारीक कटा हुआ, जावित्री पाउडर सब अच्छे से मिक्स करें और स्टफिंग तैयार है।

  4. 4

    अब गूंथे हुए मैदा को वापस से मसाला कर छोटे छोटे लोई बना लें। छोटी सी पूड़ी बनाएं, 1 चम्मच मावा भरें, ऊपर से बन्द करके हाथों से ही कचौड़ी का आकार दें। चित्र के अनुसार

  5. 5

    अब घी गरम करें और धीमी आंच पर सुनहरी होने तक तल लें।

  6. 6

    अब तैयार है बहुत ही स्वादिष्ट जोधपुर की फेमस मावा कचौड़ी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
पर
Jodhpur ( Rajasthan )
cooking is my "Stress Buster "😊
और पढ़ें

Similar Recipes