कश्मीरी दम आलू (Kashmiri Dum Aloo Recipe in Hindi)

Navin Sinha
Navin Sinha @ns12081972
Ranchi, Jharkhand

कश्मीरी दम आलू (Kashmiri Dum Aloo Recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममाध्यम साइज का आलू
  2. 3/4 कपदही
  3. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  4. 4 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मच अदरक पाउडर
  6. 2 चम्मचकाजू पेस्ट
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकता अनुसार तेल
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1बड़ी इलाईची
  11. 2छोटी इलाईची
  12. 2-3लौंग
  13. 1दालचीनी टुकड़ा
  14. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को अच्छी तरह छील ले और उसे अच्छी तरह धो ले। अब कांटा से सभी आलू में चारो ओर से छेद कर ले।

  2. 2

    अब एक पैन में तेल गर्म करे और धीमी आंच पर आलू को फ्राई करे। लगभग 6-7 मिनट के बाद आलू को बाहर निकाल ले एवं ठंडा होने के लिए रख दे। अब एक बार फिर फ्राई किये आलू को धीमी आंच पर गोल्डेन ब्राउन होने तक तले। फिर आलू को एक प्लेट में निकाल ले।

  3. 3

    एक बाउल में दही डालें। उसमे सौंफ पाउडर, अदरख पाउडर एवं 2 चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर को डालें फिर अच्छी तरह मिलाये। ग्रेवी मिक्सचर तैयार है।

  4. 4

    अब एक पैन में तेल हल्का गर्म करे और उसमें जीरा, इलाईची, लौंग, दालचीनी, हल्दी एवं 2 चम्मच कश्मीरी मिर्च डालें। अब ग्रेवी मिक्सचर मिलायें और 5-6 मिनट तक पकाएं। जब तेल मसाले के ऊपर आने लगे तब उसमें आवश्यकतानुसार पानी और नमक मिलाये।

  5. 5

    अब उसमें फ्राई किया हुआ आलू डालें और लगभग 15 मिनट तक ढक्कन बंद कर धीमी आंच में पकाये। जब आलू अच्छी तरह पाक जाये तो गैस बंद कर दे एवं उसमें काजू पेस्ट मिला दे। ग्रेवी अपने अनुसार रखें।

  6. 6

    लज़ीज़ कश्मीरी दम आलू सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Navin Sinha
Navin Sinha @ns12081972
पर
Ranchi, Jharkhand

कमैंट्स

Similar Recipes