खमन ढोकला (khaman dhokla recipe in Hindi)

Rishu Jain
Rishu Jain @cook_28718213
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. 1 चम्मचरवा
  3. 1/4 चम्मचहल्दी
  4. 1 चम्मचशक्कर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मच नींबू का रस
  7. 1 चम्मच तेल
  8. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  9. 1हरी मिर्च
  10. 1/2 कपपानी
  11. 3/4 चम्मचईनो+1चम्मच पानी
  12. 1/4 कपपानी
  13. तड़का के लिए
  14. 1 चम्मचतेल
  15. 3/4 चम्मचराई
  16. आवश्कता अनुसार करी पत्ता
  17. 2हरी मिर्च
  18. 1,2 चम्मचशक्कर
  19. 1/4 चम्मचनमक
  20. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में पानी डालें उसमें अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च का पेस्ट डालें नमक शक्कर तेल और नींबू का जूस डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले जब तक की शक्कर घोलना जाए इसे अलग रखें

  2. 2

    अभी दूसरे बाउल में सारी सूखी सामग्री अच्छे से मिला ले फिर इसमें पानी घोल डालते हुए अच्छे से बैटर बनाएं

  3. 3

    इसमें जरूरत अनुसार पानी डालकर ना ज्यादा गाढ़ा ना ज्यादा पतला घो ल तैयार कर ले।

  4. 4

    अभी कढ़ाई में पानी डालकर उसमें एक रिंग रखें और इसको उबलने दे

  5. 5

    5 इंच का बर्तन लेकर उसमें तेल लगाएं और इस घोल को उस में डालने से पहले उसमे ईनो डालकर एक चम्मच पानी डालकर फटाफट मिक्स कर बरतन मे डाले।

  6. 6

    अब इसे कड़ाई में रखें और 20 मिनट तक पकने दें।

  7. 7

    अब इसका तड़का तैयार कर ले ढोकला पक जाए तो उसको ठंडा करके एक प्लेट में निकाल ले और जो तड़का तैयार किया है ऊपर से डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें

  8. 8

    अब इसे पीस मे काटकर चटनी के साथ सरव करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rishu Jain
Rishu Jain @cook_28718213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes