फ्राइड राइस (fried rice recipe in Hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P

#family#kids

शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
  1. 200ग्रामचावल
  2. 4 फूल गोभी
  3. 200 ग्राम मटर
  4. 2आलू
  5. 2 प्याज-
  6. 2बंच,हरा धनिया पत्ती-
  7. स्वादानुसारनमक-
  8. 1 चम्मच हल्दी पाउडर- ,
  9. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1 चम्मच गरम मसाला
  11. 2 ,तेज पत्ता
  12. 1 साबुत जीरा-
  13. 2 चम्मच देशी धी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को धोकर पन्द्रह मिनट तक भीगोऐ, तब तक आलू का छीलका उतार कर छोटे छोटे कांट ले,गोभी कां ले,मटर को छील लें, प्याज छीलकर बारीक काट लें, हरा धनिया पत्ती कांट ले,

  2. 2

    प्रेशर कुकर को गर्म करे उसमे देशी घी एक चम्मच डालकर गर्म करें आंच को धीमा कर उसमें तेज पत्ता, साबुत जीरा डाल दें,चटकने लगे तो इसमें प्याज, आलू डालकर भूनें,थोड़ा भून जाने पर गोभी को डालकर भूनें, फिर धनिया पाउडर डालकर भूनें, चावल का पानी निकल कर डाले और भून वेदों चार बार, फिर पानी डालकर अच्छी तरह से चला ले और ढंक दें,

  3. 3

    उबाल आने पर गैस धीमी कर लें,और गर्म मसाला डाल दें,पक जाने पर हरा धनिया पत्ती को डाल देंबीच बीच में ढक्कन हटा कर चला ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes