कश्मीरी दम आलू (Kashmiri Dum Aloo recipe in Hindi)

Gunjan Chhabra
Gunjan Chhabra @cook_18819492
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 7-8छोटे आलू
  2. 5-6 चम्मचदही
  3. 3-4 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च देगी मिर्च
  4. 1/4 चमचहल्दी
  5. 1/4 चमचलाल मिर्च
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1/2 चमचसौठ पाउडर
  8. 1/2 चमचसॉफ
  9. 2मोटी इलाइची
  10. 2-3लौंग
  11. 1-2डंडी दालचीनी
  12. 1पिंच हिंग
  13. 1/4 चमचजीरा
  14. 250 ग्रामतेल तलने और तड़के के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले वालों को धोकर 1 सीटी लगवा ले फिर छीलकर मध्यम आंच पर सुनहरा भूरा होने तक तल लें

  2. 2

    दही में सौंफ अदरक का पाउडर और लाल मिर्च डालकर अच्छे से मिला ले

  3. 3

    अब एक कड़ाही में 1 चमच तेल डालें हींग जीरा और सभी साबुत मसाले डालकर भून

  4. 4

    अब एक साबुत हरी मिर्च और हल्दी और लाल मिर्च डालकर हिलाएं

  5. 5

    जब हल्दी मिर्च का मसाला बन जाए उस में दही डालकर मध्यम आंच पर चलाएं

  6. 6

    अब एक कप पानी डालकर तले हुए आलू डाल दें और 5 से 7 मिनट मध्यम आंच पर सब्जी को पकने दें

  7. 7

    तैयार हैं आपके कश्मीरी दम आलू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Chhabra
Gunjan Chhabra @cook_18819492
पर

कमैंट्स

Similar Recipes