भरवां आलू (Bharwan Aloo recipe in Hindi)

Rashmi (Rupa) Patel
Rashmi (Rupa) Patel @rashmirupa

#masterclass
#masterclassweek1
#post2
भरवां आलू बहुत ही स्वादिष्ट बनता है इसे आप स्टार्टर के रूप में, नाश्ते के रूप में व रोटी या परांठे के साथ खाने के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं।

भरवां आलू (Bharwan Aloo recipe in Hindi)

#masterclass
#masterclassweek1
#post2
भरवां आलू बहुत ही स्वादिष्ट बनता है इसे आप स्टार्टर के रूप में, नाश्ते के रूप में व रोटी या परांठे के साथ खाने के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
३-४लोगों के लिए
  1. 300 ग्रामआलू
  2. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  3. 2 छोटी चम्मचबेसन
  4. 25-30दाने मूंगफली
  5. 1हरी मिर्च
  6. 1 छोटी चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचपिसी मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचहींग
  10. 1 छोटी चम्मचसाबुत जीरा
  11. 2 छोटी चम्मचतेल
  12. 200 ग्रामदही
  13. नमक स्वादानुसार
  14. पानी आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को कुकर में सिर्फ १ सीटी होने तक उबाल लें। क्योंकि ये ज़्यादा नहीं गलना चाहिए।

  2. 2

    मूँगफली को तवे पर भून लें। फिर इसका छिलका हटा दें। अब हरी मिर्च के साथ इसे दरदरा पीस लें।

  3. 3

    उबले हुए आलू में काँटे की सहायता से गहरी जगह बनाते हुए आलू का कुछ भाग निकाल दें, जिससे स्टफिंग भरी जा सके।

  4. 4

    एक पैन में १ चम्मच तेल डालकर बेसन भूनें, पीसी हुई मूंगफली और अदरक लहसुन का पेस्ट डालें। अब आलू का वह हिस्सा डाले जो हमने साबुत आलुओं में से निकाला था। नमक, पिसी मिर्च, हल्दी और गर्म मसाला डालकर अच्छी तरह से भून लें। हमारी स्टफिंग तैयार है।

  5. 5

    अब इस स्टफिंग को सावधानीपूर्वक आलुओं में भर लें।

  6. 6

    अब पैन में १ चम्मच तेल गर्म करें। जीरा और हींग डालकर चलाएं। अब १ कप पानी डालें। पानी जब खौल जाये, तब इसमें भरे हुए आलू रख दें। ऊपर से बची हुई स्टफिंग भी डाल दें और ५-७ मिनट के लिए धीमी आँच पर ढककर पकने दें।

  7. 7

    ऊपर से दही डालें और ढक दें। गैस को बंद कर दें। चाट मसाले से सजाकर गर्मागर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi (Rupa) Patel
पर

कमैंट्स

Similar Recipes