शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्राम आंबुल (सुखे कैरी)
  2. 1 कटोरीदही
  3. 1/2 कपचिनी
  4. 2 टेबलस्पुनसरसों का पेस्ट
  5. 1 टेबलस्पूनमिर्च पाउडर
  6. 1 टेबलस्पूनभुना हुआ जीरा पाउडर
  7. 3-4हरि मिर्च
  8. 4सुखे लाल मिर्च
  9. 1 टेबलस्पूनपंचफुरन
  10. कुछकड़ीपता
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1 टेबलस्पूनघी/रिफाईनड

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सुखे कैरी को आधा घंटे के लिए भिगोदे पानी मे
    दही मे चिनी डालकर अच्छेसे फेंट लिजिये फिर उसमे सरसों का पेस्ट मिर्च पाउडर भुना हुआ जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छेसे मिला लीजिए

  2. 2

    अब उस मिश्रण मे भिगे हुए सुखे कैरी पानी से छान कर डाल दिजीये और मसल मसल कर अछेसे मिला लीजिये

  3. 3

    पैन मे तेल गरम करे पंचफुरन और सुखे लाल मिर्च चटकाए फिर कडीपता और हरि मिर्च डालकर भूने और फिर दही के मिश्रन को उस तडके मे डालकर गैस ऑफ़ करदे

  4. 4

    यह बहुत ही स्वादिष्ट और रुचिकर होता है इसको सादा चावल पुलाव या फिर बिरयानी किसके भी साथ परोस सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes