शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपहरे मटर
  2. 3पीस ब्रेड
  3. 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा पयाज
  4. 2 बड़ा चम्मच कटा बारीक हरा धनिया
  5. 1हरि मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 1/4 चम्मचनमक
  8. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  9. आवश्यकता अनुसारतेल सेकने के लिये
  10. 1 पैकेट एनो फ्रूट साल्ट
  11. 2 बड़े चम्मच सूजी
  12. 4 चम्मच दही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले ब्रेड को टुकड़े करके मिक्सि में पीस ले!हरे मटर को भी 2 मिंट उबाल कर या माइक्रोवेव करके मिक्सई में दरदरा पीस ले ! अब बाउल में ब्रेड,सूजी,मटर, पयाज, हरि मिर्च, हरा धनिया दही, नमक मसाले डाल करमिलाये जर्रोत्से थोड़ा पानी डाल कर गाड़ी बटर बनाये!

  2. 2

    अब नॉनस्टिक तवा गरम करे और धीमी आंच पे 3 अप्पम तवे पर डाले और 2 मिंट सेके थोड़ा तेल चारो और डाले और दूसरी तरफ पलटे! और गरम गरम नारियल की हरी चुटनेके साथ परोसे और मज़े से खाये! साथ में कॉफ़ी हो तोह और मज़ा आएगा!

  3. 3

    परिवार और मेहमानों के साथ नाश्ता और शाम के चाय के साथ अनंदले !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

कमैंट्स

Similar Recipes