मेथी मटर मलाई (Methi matar malai recipe in Hindi)

Bharti Jape
Bharti Jape @cook_18519454

#विंटर स्पेशल रेसिपीज
#बुक

मेथी मटर मलाई (Methi matar malai recipe in Hindi)

#विंटर स्पेशल रेसिपीज
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमेथी धुली और बारीक कटी
  2. 2 कपमटर के दाने
  3. 1 कपताजी मलाई
  4. 2 बड़े चम्मचदही
  5. 2प्याज,
  6. 2 टमाटर
  7. 10 से 12 लहसुन की कलियाँ
  8. 10 से 12 काजू
  9. 4-5अदरक के छोटे टुकड़े
  10. 1 चम्मचगर्म मसाला
  11. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. 4-5 चम्मचतेल
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले टमाटर काट लें अब मिक्सी के जार में टमाटर अदरक लहसुन और काजू को पीस कर रख लें

  2. 2

    अब एक बर्तन में पानी गरम करें और उसमे एक चम्मच नमक दलेऔर मटर के दाने डाल दें और गलने तक उबालें

  3. 3

    अब एक कड़ाही में एक चम्मच तेल डालें और गर्म होने के बाद कटी हुई मेथी डाल दें

  4. 4

    उसे 4से5 मिनट तक सिम आँच पर भूने और फिर एक चम्मच पानी डालकर ढक कर नरम होने तक पकाएं

  5. 5

    अब मेथी को एक बर्तन में निकाल लें प्याज और हरी मिर्च काट लें

  6. 6

    अब उसी कड़ाही में चार चम्मच तेल डालें और जीरा डालें अब कटी हुई प्याज और बारीक कटी हरी मिर्च डालकर सुनहरा होने तक भूने

  7. 7

    अब पिसा हुआ मसाला डालें और सारे सूखे मसाले डाल कर तेल छोड़ने तक भूनें

  8. 8

    अब मलाई और दही को मिक्स करके डालें गैस की आंच को सिम रखें और लगातार चलाएं

  9. 9

    अब मेथी और उबले हुए मटर के दानें डाल दें

  10. 10

    अब एक कप गर्म पानी और नमक डालें और ढककर पकाएं#

  11. 11

    अब मलाई डालकर परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti Jape
Bharti Jape @cook_18519454
पर

कमैंट्स

Similar Recipes