बेसन की भरवां मिर्च

Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
Tejpur, Aasam

बेसन की भरवां मिर्च

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट्स
4 सर्विंगस
  1. 125 ग्रामहरी मोटी वाली मिर्च
  2. 1/4 कपबेसन
  3. 4 टेबिल स्पूनतेल
  4. 2 पिंचहींग
  5. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 2 छोटी चम्मचधनियां पाउडर
  8. छोटी चम्मचसोंफ पाउडर
  9. 1/4-1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  11. नमक - स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट्स
  1. 1

    मिर्चों को धो कर डंठल तोड़ लीजिये. मिर्च को लम्बाई में एक साइड से लम्बाई में इस तरह काट लीजिये, कि दूसरी ओर जुड़ी रहे, सारी मिर्च काट कर तैयार कर लीजिये.

  2. 2

    कढ़ाई में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिये. हींग, जीरा डाल दीजिये. जीरा ब्राउन होने के बाद, हल्दी पाउडर और बेसन डाल कर धीमी गैस पर हल्का ब्राउन होने तक भूनिये, धनियां पाउडर, सोंफ पाउडर डालकर और थोड़ा सा भून लीजिये, गैस बन्द कर दीजिये, मसाले में अमचूर पाउडर, गरम मसाला और नमक मिलायें. मिर्च में भरने के लिये मसाला तैयार है, स्टफिंग तैयार है

  3. 3

    कटी हुई मिर्चों में मसाला भर लीजिये. एक मिर्च को हाथ में उठायें कटे हुये भाग से खोलिये और चम्मच से मसाला भर कर दबाकर रख लीजिये, सारी मिर्च भरकर तैयार कर लीजिये

  4. 4

    कढ़ाई में बचा हुआ तेल डाल कर गरम कीजिये. मसाले भरी मिर्चें तेल में लगा कर रखें और ढककर 2-3 मिनिट धीमी गैस पर पकाइये. ढक्कन खोलिये और मिर्च को पलट दीजिये, बीच में रखी हुई मिर्चें जल्दी सिक जाती हैं. उन्है चिमटे की सहायता से पलट कर सेकें, और निकाल कर प्लेट में रख लें. बची हुई मिर्चों को बीच में कर दें, अलट पलट कर सेकें और प्लेट में निकाल कर रख लें (मिर्चों को भूरी होने तक सेंके). लीजिये आपकी बेसन की भरवां मिर्च तैयार हैं. अब आप गरम गरम खाने के साथ तीखी मसाले दार मिर्च खाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
पर
Tejpur, Aasam
i love cooking for my husband and family members..
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes