शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप चना दाल
  2. 1/2 छोटी कटोरी देशी घी
  3. 1ताजा नारियल या सूखा
  4. 1 कप चीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को २ घंटे के लिए पानी में भिगो दें

  2. 2

    २घंटे बाद दाल को एक गिलास पानी डालकर कुकर में ३ सीटी देकर उबाल लें जब डाल उबल जाए तो ठंडा हो जाने पर मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना ले

  3. 3

    एक पेन में घी डाले घी जब गरम हो जाए तो दाल को और मिक्सी में पिसा नारियल डाल दें यदि सूखा नारियल ह तो दूध डालकर पेस्ट बनाले ओर दोस को चलाते रहै मध्यम आंच पर ५ मिनट तक

  4. 4

    फिर चना दोस में चीनी डाल दें और तब तक चलाए जब तक पेन से चना दोस अलग न हो जाए

  5. 5

    फिर प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दे ठंडा होने के बाद टुकड़े कर ले । चना दोस तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes