सत्तू के पराठे

Harsha Israni
Harsha Israni @cook_14344309
Virpur (mahisagar) Gujarat

#Goldenapron2
#वीक12
#बिहार
#2019
यह रेसिपी बिहार की फेमस में से है, जो काले चने को भिगोकर उन्हें धूप में सुखाकर , पीसकर ,स्टफिंग बनाकर यह परांठे बनाए जाते है ।यह पराठ सेहत के लिए हेल्दी भी होते हैं।

सत्तू के पराठे

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#Goldenapron2
#वीक12
#बिहार
#2019
यह रेसिपी बिहार की फेमस में से है, जो काले चने को भिगोकर उन्हें धूप में सुखाकर , पीसकर ,स्टफिंग बनाकर यह परांठे बनाए जाते है ।यह पराठ सेहत के लिए हेल्दी भी होते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4 सर्विंग
  1. सत्तू के आटे लिए -
  2. 2 कपकाले चने
  3. 2 टेबलस्पूनजीरा (भुना हुआ)
  4. परांठे के लिए -
  5. 2 कपगेहूं का आटा
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 2 टेबलस्पूनतेल
  8. स्टफिंग के लिए -
  9. 1 1/2 कपसत्तू का आटा
  10. 1 टीस्पूनभुने हुए जीरे का पाउडर
  11. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 टीस्पूनकिचन किंग मसाला
  13. 1/2 टीस्पूनअजवाइन
  14. 1 टेबलस्पूनअचार का तेल वाला मसाला
  15. 2 टीस्पूनसरसों का तेल
  16. 1मीडियम प्याज (बारिक कटा हुआ)
  17. 2-3हरा मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  18. नमक स्वाद अनुसार
  19. 2 टेबलस्पूनहरा धनिया बारिक कटा हुआ
  20. 1 टीस्पूनअदरक की पेस्ट

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले काले चनो को दो से तीन घंटों के लिए पानी में भिगो दें,बाद में पानी निकाल कर उसे धूप में 3-4 घंटों के लिए सूखा ले।

  2. 2

    सूखे हुए चने आधा सुखाना है चनो में नमी रहनी चाहिए; अब चने को एक पैन मे 5 से 7मिनट तक भुने और मिकसर के जार में भुना हुआ जीरा और भुने हुए चने पतला पीस ले। तैयार है सत्तु का आटा।

  3. 3

    एक बाउल में सत्तू का आटा लाल मिर्च, प्याज,हरी मिर्च,नमक,अजवाइन,जीरा पाउडर, सरसों का तेल,अचार का तेल वाला मसाला, हरा धनिया,किचन किंग मसाला, अदरक पेस्ट सब अच्छी तरह मिक्स करके स्टफिंगतैयार करें ।स्टफिंग अगर सूखी है त थोड़ा सा पानी छिड़क कर तैयार करे ।

  4. 4

    एक बाउल मे गेहूं का आटा, नमक और तेल डालकर आवश्यक अनुसार पानी मिलाकर आटा गूंद ले।

  5. 5

    गूंदे हुए आटे की लोइया बनाकर,रोटी बेलें,रोटी के बीच में तैयार कीया हुआ स्टफिंग 2 चमच्च भरकर पतला परांठा बेल ले।

  6. 6

    गरम तवे पर तेल लगाकर परांठे को सेंके।

  7. 7

    तैयार हैं सत्तु के परांठे दहीं,अचार और मख्खन के साथे गरमागरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsha Israni
Harsha Israni @cook_14344309
पर
Virpur (mahisagar) Gujarat
I like making cake#innovative recipes#love cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes