शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पके हुए केरल केला
  2. 4 टेबल स्पूनसूखा नारियल का बुरा
  3. 4 टेबल स्पूनघी
  4. 4 टेबल स्पूनबारीक कटे हुए काजू, बादाम, अखरोट
  5. 4 टेबल स्पूनशक्कर
  6. 2-3 कपघी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    केले को 4 भागों मे काट कर एक स्टीम करने वाले बर्तन मे रख दे

  2. 2

    10 मिनट बाद जब केला अच्छे से स्टीम हो जाए उसके ठंडा होने दे और छील दे,

  3. 3

    हाथ से या मेस करने वाले से केले को अच्छे से मसल दे. साथ ने 2 चम्मच घी भी डाले

  4. 4

    अब 3 टेबल स्पून के बराबर केले का मिश्रण ले उसे हाथ से चपटा करे

  5. 5

    अब सूखा नारियल, शक्कर, और ड्राइ फ्रूट्स को मिला ले साथ मे 2 टेबल स्पून उसने घी डाले अब 2 टी स्पून के करीब मिश्रण ले उसको इस मिश्रण के बीच मे भर दे

  6. 6

    अब इसको बंद कर दे, और थोड़ा घी लगा कर हुए लंबा आकार दे

  7. 7

    अभी उन्नना काई ऐसे ही बना ले

  8. 8

    अब कड़ाई मे तेल गरम करे उसमे एक एक करके उन्नाकाई डाल कर तले

  9. 9

    एक प्लेट मे निकाल कर परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chhaya Raghuvanshi
Chhaya Raghuvanshi @cook_19603036
पर

कमैंट्स

Similar Recipes