हरा भरा कबाब (hara bhara kabab recipe in Hindi)

Tulika Pandey
Tulika Pandey @Tulika_thechef
Delhi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 100 ग्रामपालक
  2. 1बड़ा उबला आलू
  3. 1/2 कटोरीउबले हरे मटर
  4. 1बारीक कटी प्याज
  5. 1/2 चम्मच खड़ा जीरा
  6. 4-5कद्दूकस लहसुन
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1 टुकड़ा अदरक
  9. 10-11काजू
  10. 1 चुटकीहल्दी
  11. 1 चम्मच चाट मसाला
  12. 1/4 छोटी चम्मच नमक
  13. 4-5 चम्मच भुना बेसन
  14. आवश्कता अनुसारघी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कड़ाई में 2 चम्मच ऑयल गरम करें उसमे खड़ा जीरा का तड़का दे और फिर बारीक कटी प्याज,लहसुन,मिर्च और अदरक डालक्कर भुने और फिर ऊपर से काजू डाले, उबले हरे मटर और बारीक कटी पालक डालकर धीमी आंच पर 5 से7 मिनट भुने।

  2. 2

    अब इसे ठंडा करें और मिक्सी में एक ब्रेड और इस तड़के को पीसकर पेस्ट बना ले और इसे एक प्लेट में निकाले एयर साथ मे आलू को मैश करें।

  3. 3

    अब इस मिक्सचर में 1 चम्ममच चाट मसाला और स्वादानुसार नमक,रोस्टेड 3 से 4 चम्ममच बेसन डालकर मिक्स करें और डो बना ले।

  4. 4

    अब इसे गोल लेकर हथेलियों से दबाते हुए टिक्की का शेप दे और मैदा से कोट करते हुए बीच मे काजू लगाए,एक पैन में ऑयल गर्म करें और मध्यम आंच पर कबाब को उलट पलट कर 2 से 3 मिनेट फ्राई करें।

  5. 5

    गरमागरम हरा भरा कबाब एन्जॉय करने के लिए तैयार है इसकी प्लेटिंग करें और टोमेटो केचप और स्लाइस प्याज़ के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tulika Pandey
Tulika Pandey @Tulika_thechef
पर
Delhi
Love cooking and passionate trying out new receipe
और पढ़ें

Similar Recipes