गोभी पराठा(Gobhi paratha recipe in Hindi)

Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
Italy
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
6 servings
  1. पराठा का आटा बनाने के लिए
  2. 1 1/2कप गेहूं का आटा
  3. 2छोटी चम्मच तेल
  4. 1/2 छोटी चम्मच नमक
  5. भरावन के लिए
  6. 1 1/2कप कसी हुई फूलगोभी
  7. 2छोटी चम्मच तेल
  8. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  9. 1छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1छोटी चम्मचअदरक और हरी मिर्च पेस्ट
  13. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
  15. आवश्यकतानुसारतेल या घी पराठा सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    सबसे पहले आटे में एक तेल और आधी छोटी चम्मच नमक मिला दीजिये. इन्हैं अच्छी तरह मिलाइये और पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिये. गूथे हुये आटे को आधा घंटे के लिये ढक कर रख दीजिये.

  2. 2

    गोभी के बड़े टुकड़े करके अच्छी तरह धो लीजिये. धोने के बाद इन टुकड़ों को फूड प्रोसेसर की सहायता से बारीक चूरा बना लीजिए I

  3. 3

    गैस पर कढ़ाई रख कर इसमें एक 2 छोटी चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल गरम होने के बाद उसमें जीरा डाल कर भून लीजिये और अब गोभी का चूरा और नमक डाल कर 4-5 मिनिट तक चलाते रहिये।गोभी का पानी सूख जाएगा I अब गैस बंद कर देगे और एक प्लेट में निकाले और सभी मसाले डाल दें और अच्छे से मिक्स कर लीजिए I

  4. 4

    आटे की लोई बनाकर उसकी छोटी पूरी बेलकर, इसके बीच में एक बड़ा चम्मच गोभी का मिश्रण रखें और पूरी को चारों तरफ से बंद करके फिर लोई बनाएं और हथेली की सहायता से दबाकर थोड़ा बड़ा करे ताकि पराठा बेलते समय फटे नहीं। अब हल्के हाथों से बेलन की सहायता से बेल लीजिए I

  5. 5

    अब तवा को मध्यम आंच में गैस पर रखकर गर्म होने दे ।गर्म होने पर पराठे डाले व हल्का सिक जाने पर उसे पलट कर तेल लगाये। इस प्रकार दूसरी ओर पलट कर तेल लगाकर सुनहरा होने तक दोनों ओर सेके।

  6. 6

    अब एक प्लेट में पराठो को इसी प्रकार सेककर रखे ।आप गोभी पराठा दही या चटनी या आचार के साथ परोसे I

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
पर
Italy

कमैंट्स

Similar Recipes