मिसल पाव (misal pav recipe in Hindi)

Radhika
Radhika @cook_20051410
Rajnandgaon

मिसल पाव (misal pav recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मसाले के लिए
  2. 1 चम्मचशाहजीरा
  3. 2लौंग
  4. 1दालचीनी
  5. 1बड़ा टुकड़ा तेजपत्ता
  6. 1चक्री फुल
  7. 2जावित्री
  8. 2-3 काली मिर्च दाने
  9. सामग्री करी/बनाने के लिये
  10. 3 चम्मचतेल
  11. 1 चम्मच जीरा-राई-हींग तड़के के लिए
  12. 1/2 कपबारीक कटी प्याज
  13. 1 चम्मचबारीक कटा लहसुन
  14. 2 चम्मचबारीक कटी हरी मिर्च
  15. 1 चम्मचकसा अदरक
  16. 1/2 कपबारीक कटे टमाटर
  17. 1/2 चम्मचहल्दी
  18. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 2 चम्मचधनिया-जीरा पाउडर
  20. 1 चम्मचलहसुन मसाला (बाजार में मिलता है)
  21. स्वादानुसारनमक-गुड़
  22. 1 चम्मचइमली का गाढ़ा पल्प
  23. 2 चम्मचबारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मसाला की सभी सामग्री को थोड़ा मोटा कुटले।

  2. 2

    करी के लिए तेल गरम करके। उसमें राई-जीरा-हींग का छौका लगाएं। उसमें प्याज डालकर उसे लाल होने तक भूनें। फिर लहसुन हरीमिर्च,अदरक और टमाटर डालें। टमाटर ग़लते तक उसे भूनकर पकाएं। बीच-बीच में उस पर थोड़ा पानी छीरेके ताकी मसाला जले नहीं और टमाटर भी अच्छे से गल जाएं। उसमें बाकी सभी सामग्री डालकर अच्छे से मिलाएं। 2 कप पानी ड़ालकर ग्रेवी को तेल छुटने तक धीमी आंच पर पकाएं।

  3. 3

    मिसल परोसते समय डिश में थोड़ी मोठ की सब्जी डाले। फिर आलू की सब्जी डाले। ऊपर से पसंदानुसार पोहे का चिवर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Radhika
Radhika @cook_20051410
पर
Rajnandgaon

कमैंट्स

Similar Recipes