चुरा मटर (Chura matar recipe in Hindi)

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra

#goldenapron2
#वीक14
#उत्तरप्रदेश
#बुक
"चुरा मटर " उत्तर प्रदेश की बहुत फेमस डिश है जिसे मटर वाले पोहे भी कहते है, बनारसी चुरा मटर की यह खासियत है की इसमे पोहे को दूध में भिगो कर बनाया जाता है ओर बिना प्याज के बनता है ओर अदरक के साथ बनाया जाता है .. घी में बने अदरक के स्वाद वाले चुरा मटर अदरक की चाय के साथ सर्व करे ओर ठंडी में इस स्वाददिष्ट ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठाये।

चुरा मटर (Chura matar recipe in Hindi)

#goldenapron2
#वीक14
#उत्तरप्रदेश
#बुक
"चुरा मटर " उत्तर प्रदेश की बहुत फेमस डिश है जिसे मटर वाले पोहे भी कहते है, बनारसी चुरा मटर की यह खासियत है की इसमे पोहे को दूध में भिगो कर बनाया जाता है ओर बिना प्याज के बनता है ओर अदरक के साथ बनाया जाता है .. घी में बने अदरक के स्वाद वाले चुरा मटर अदरक की चाय के साथ सर्व करे ओर ठंडी में इस स्वाददिष्ट ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनीट
4 सर्विंग
  1. 2 कपपोहा
  2. 1 कपमटर
  3. 1 कपदूध
  4. 8-10काजू
  5. 1-1/2 चम्मच चीनी
  6. 1 चम्मचकसी अदरक
  7. 2महीन कटी हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चुटकीहींग
  12. 1निम्बू का रस
  13. 2 बड़े चम्मच घी
  14. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनीट
  1. 1

    सबसे पहले पोहे को पानी से अच्छी तरह धो ले
    अब 1 कप दूध धुले हुए पोहे में डाल कर भिगो दे ओर अलग रखे

  2. 2

    अब एक कढाई में घी गर्म करे फिर जीरा तड़काएं
    फिर महीन कटी हरिमिर्च ओर कसी अदरक डाले ओर भुने

  3. 3

    अब काजू डाल कर भुने फिर मटर डाल कर 2-3 मिनीट तक भुने

  4. 4

    अब मटर में 1/2 कप पानी डाले ओर फिर कालीमिर्च पावडर,चीनी ओर नमक डाले ओर ढक कर 4-5 मिनीट तक कम आंच पर पकाये

  5. 5

    अब मटर के गलने ओर पानी सूखने पर दूध में भिगोये हुए पोहे डाले ओर अच्छे से मिक्स करे

  6. 6

    अब गर्म मसाला,कटा हराधनिया ओर निम्बू का रस मिलाये ओर अच्छे से मिक्स करे ओर ढक कर 3-4 मिनीट तक पकाये

  7. 7

    लीजिये चुरा मटर तैयार है

  8. 8

    कटे हरेधनिये से गार्निश करे

  9. 9

    गरमा गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes