सिंधी साई भाजी और गुड़ की तहरी (संक्रांति स्पेशल)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपचावल (भिगोया हुआ)
  2. 3/4 कपगुड़
  3. 1 बड़ा चम्मच घी
  4. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  5. 1हरी इलायची
  6. आवश्यकता अनुसारकटे हुए बादाम, नारियल, किशमिश (इच्छानुसार)
  7. 1 बड़ा चम्मच तिल
  8. साईं भाजी के लिए-
  9. 400-500 ग्रामपालक के पत्ते (कटा हुआ)
  10. 1/2 कपचना दाल (भिगोया हुआ)
  11. 2मध्यम आकार का प्याज कटा हुआ
  12. 2-3टमाटर कटा हुआ
  13. 2-3हरी मिर्च
  14. 1/2 इंचअदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  15. 2-3लहसुन बारीक कटा हुआ
  16. 1 कप मेथी के पत्ते और सुवा
  17. 2-3 चम्मचतेल
  18. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    साई भाजी बनाने के लिए - प्रेशर कुकर में तेल गरम करें, कटी हुई प्याज डालें और हल्का सुनहरा होने तक पकाएं अब अदरक और लहसुन डालें, कुछ सेकंड्स चलाने के बाद टमाटर और हरी मिर्च डालकर मिक्स करें, अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, भिगोई हुई चना दाल, कटी हुई पालक मेथी के पत्ते और सुवा पत्ते और साथ मे 1 कप पानी डालें, ढक्कन बंद करें और 4-5 सीटी आने तक पकाएं। प्रेशर निकलने के बाद हैंड ब्लेंडर से तब तक ब्लेंड करें जब तक भाजी अच्छी तरह से मैश ना हो जाए। साई भाजी तैयार है।

  2. 2

    गुड़ की तहरी बनाने के लिए - एक भारी तले वाले बर्तन में घी गरम करें, उसमें सौंफ और हरी इलायची डालें,1,1 / 2 या 2 कप पानी, कटे हुए बादाम, नारियल, गुड़ डालें और 1/4 टी स्पून नमक डालकर मिक्स करें, एक उबाल आने के बाद आंच धीमी कर देें और 8 -10 मिनट के लिए ढककर पकाएं। या (जब तक कि चावल पूरी तरह से पक न जाए)।आंच बंद करने के बाद 5 मिनट के लिए भाप में ही रहने दे। गुड़ की तहरी साई भाजी के साथ सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

Similar Recipes