पालक की पूड़ी

Yogesh Choubey
Yogesh Choubey @cook_19408583

#goldenapron2
#वीक3
#मध्यप्रदेश

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  3. 250 ग्रामपाव पालक के पत्ते
  4. 2 कपआटा
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  10. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  11. नमक स्वाद के अनुसार
  12. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  13. नमक स्वाद के अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पालक के पत्तों को अच्छे से धो कर थोड़ा सा गर्म पानी में ब्रांच कर लेंगे

  2. 2

    इसके बाद बोली को अच्छे से कद्दूकस करें और उसका अतिरिक्त पानी हाथ से दबा दबा कर निकाल दें फिर इसमें नमक हल्दी मिर्ची अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें यह हमारी मूली के पराठे की स्टफिंग है

  3. 3

    इसके बाद पालक को मिक्सी में बारीक पीस लेंगे

  4. 4

    पालक के पेस्ट को आट्में मिक्स करके उसमें नमक मिर्च डालकर अच्छे से आटातैयार करेंगे तैयार करेंगे फिर इस आरटीसी छोटी-छोटी लोई तोड़कर। पूरी बेलेगे और ईसे तेल में सेकीुेगलकी की पुडी तैयार करलगेी

  5. 5

    इसके बाद यह जो मूली का हमने मिश्रण तैयार किया है इसे तैयार हटे की लोहड़ी में भरकर इसका एक रोटी इसकी एक रोटी बेल के और इससे तभी पे घी या तेल लगा कर सुनहरा होने तक सेकंड की

  6. 6
  7. 7

    गरमा गरम मूली का पराठा मक्खन के साथ सर्व करेंगे या चटनी के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Yogesh Choubey
Yogesh Choubey @cook_19408583
पर

कमैंट्स

Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity
दीदी ऊपर पलक की पूरी लिखी है और अंदर मूली का पराठा लिखा है plz check करके edit कर लीजिए

Similar Recipes