व्हाइट और चॉकलेट पास्ता

Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843

#ghar
घर के खाने की तो बात ही अलग है जब बच्चे को लेकर हम होटल या रेस्टोरेंट जाते हैं तो हम वहां पर लास्ट में डेजर्ट तो मंगवाते ही है तो आज मैंने वह डिजर्ट घर पे बनाया है।

व्हाइट और चॉकलेट पास्ता

#ghar
घर के खाने की तो बात ही अलग है जब बच्चे को लेकर हम होटल या रेस्टोरेंट जाते हैं तो हम वहां पर लास्ट में डेजर्ट तो मंगवाते ही है तो आज मैंने वह डिजर्ट घर पे बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
२ ग्लास
  1. 1 कपपास्ता
  2. 2 कपपानी
  3. 1 चम्मचघी
  4. 1.1/2 कपदूध
  5. 1/4 कपक्रीम
  6. 1/2 चम्मचवैनिला एसेंस
  7. 1/3 कपव्हाइट चॉकलेट
  8. 1/3 कपडार्क चॉकलेट
  9. शक्कर जरुरत हो उतनी

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पति ने में दो कप पानी ले उसके अंदर एक चम्मच घी डालकर एक उबाल आने दें एक वाला आ जाए उसके बाद उसके अंदर पास्ता डाले तीन चार महीने तक पास्ता को पकाए फिर उसको एक छलनी से छान कर ठंडा पानी उसके ऊपर डाल देता कि वह चिपके नहीं अभी एक नॉन स्टिक कड़ाई ले उसके अंदर दूध उबालने के लिए रखे एक वाला आ जाने के बाद उसके अंदर पास्ता डाले पास्ता डाल कर दो मिनट तक चलाएं।।

  2. 2

    पास्ता पक तब उसके अंदर शक्कर एसेंस और क्रीम डालकर 2 मिनट तक पका.पास्ता के दो भाग कर ले एक में वाइट चॉकलेट किसी भी डालें और 1 मिनट डार्क चॉकलेट की सिम डाले और अच्छे से मिक्स करें जब तक कि चॉकलेट भी करना चाहिए अभी दो क्लास ले दोनों में पहले नीचे एक में वाइट पास्ता डाले और दूसरे में नीचे चॉकलेट डाले और वापस उसका रिवर्स करें और ऊपर कुछ भी क्रीम सिल्वर बॉल्स या किसी से भी गार्निश करके सर्व करें।

  3. 3
  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843
पर

कमैंट्स

Similar Recipes