चुकंदर मसूर तड़का (Chukandar masoor tadka recipe in Hindi)

Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
सासाराम बिहार
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोग
  1. 2चुकंदर घिसा हुआ
  2. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 1पोटी लहसुन
  4. 3 चम्मच धनिया का पत्ता बारीक कटी हुई
  5. 1 इंचअदरक
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1टमाटर बारीक कटी हुई
  8. 4 चम्मचसरसों का तेल
  9. 1/2जीरा
  10. 1तेजपत्ता
  11. 2 चम्मचघी
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/4 चमचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  15. 1/2 चमचगोल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चमचगरम मसाला पाउडर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 4 चम्मचमलाई
  19. 250 ग्राममसूर दाल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चुकंदर को धोकर छिलका उतार ले उसके बाद चुकंदर को घिसकर रख लें

  2. 2

    मसूर की दाल को पानी में फूला दे जब मसूर दाल फूल जाए तो दाल को कुकर में डालकर थोड़ा सा नमक डाल दे फिर तीन कप पानी डाल कर एक सिटी लगा दे।

  3. 3

    प्याज टमाटर धनिया पत्ता को बारीक काट लें उसके बाद अदरक हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट बना ले

  4. 4

    गैस पर कढ़ाई को चढ़ाएं जब कढ़ाई गरम हो जाए तो उसमें घी डालें घी डालने के बाद उसमें चुकंदर डालकर 2 मिनट तक भूनें फिर गैस बंद कर दें

  5. 5

    चूल्हे पर कढ़ाई चढ़ाएं उसमें सरसों का तेल डालें जीरा तेजपत्ता दो लाल मरचा डालें जब भुरा हो जाए तो उसमें प्याज डालकर 1 मिनट के लिए भुने अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट डालकर आधे मिनट के लिए भुने फिर लाल मिर्च पाउडर काली मिर्च पाउडर जीरा पाउडर गरम मसाला पाउडर हल्दी पाउडर नमक डालकर तब तक भूने जब तक उसमें तेल छोड़ दे

  6. 6

    फिर मसालों में भुना हुआ चुकंदर डालें डालकर अच्छे से मिलाएं और फिर उबला दाल डालें डालकर उसको भी अच्छे से मिलाएं जब मिल जाए तो उसमें तीन कप पानी डालें पानी डालने के बाद 2 मिनट तक पकाय उसको लगातार चलाते रहें नहीं तो नीचे कढ़ाई में चिपकने लगेगा जब चुकंदर का तड़का तैयार हो जा तो उसमें थोड़ा सा धनिया पत्ता टमाटर डालकर मिला लें 1 मिनट बाद गैस बंद दे तड़का बनकर तैयार है खाने के लिए चुकंदर का तड़का को दूसरे बर्तन में निकाल कर धनिया पत्ता मलाई के साथ सजाए गरमा गरम तड़का को रोटी पराठा के साथ परोेंसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
पर
सासाराम बिहार

कमैंट्स

Similar Recipes