रवा बेसन ढोकला (Rava besan dhokla recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

रवा बेसन ढोकला (Rava besan dhokla recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी रवा
  2. 1/2 कटोरी बेसन
  3. 1/2 कटोरी दही
  4. 1 चम्मचशक्कर
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. चुटकी हींग
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 पैकटईनो
  10. तड़का के लिए
  11. 1 चम्मचतेल
  12. 3-4हरी मिर्च
  13. 7-8करी पत्ता
  14. 1/2 चम्मचराई
  15. 1 चम्मचतिल
  16. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में रवा,बेसन,नमक, शक्कर, हींग, हल्दी पावडर, दहीऔर तेल सभी को अच्छी तरह से मिलाकर ले और थोड़ा थोड़ा पानी मिलतें हुए ढोकला का बैटर तैयार कर ले ।

  2. 2

    ढोकला के बैटर को 10 मिनट तक ढका कर रख दें और उसके बाद उसमें 1पैकट इनो मिला ले ।अब एक साँचे में तेल लगा कर बैटर को उसमें डाल दे । अब साँचे को गैस रख कर 20 -25 मिनट तक मध्य आंच पर पकाए।

  3. 3

    ढोकला जब पक जाए तो उसे थोड़ा ठण्ड होने पर निकला ले और एक पैन मे तेल गर्म कर उसमें राई और तिल चटकये और हरी मिर्च और करी पत्ता डाल कर तडका लगा दें और उसे ढोकला के ऊपर तड़का लगाए । और ऊपर से बारीक कटा हुआ धनिया पत्ती डाल कर सर्व कीजिए ।

  4. 4

    गर्म गरम ढोकला को चटनी या साॅस के साथ सर्व कीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

कमैंट्स

Similar Recipes