पनीर कोल्हापुरी (paneer kolhapuri recipe in Hindi)

Veg home Recipes
Veg home Recipes @cook_19504340

स्वाद में चटपटी ये सब्ज़ी रोटी या नान के साथ बहुत स्वादिस्ट लगती है
#sabzi
#grand

पनीर कोल्हापुरी (paneer kolhapuri recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

स्वाद में चटपटी ये सब्ज़ी रोटी या नान के साथ बहुत स्वादिस्ट लगती है
#sabzi
#grand

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्राम पनीर
  2. कोल्हापुरी सूखे मसाले के लिए -
  3. 1 चम्मच साबुत धनिया
  4. 1/2 चम्मच काली मिर्च
  5. 1 चम्मच ज़ीरा
  6. 1 चम्मच मोटी हरी सौंफ
  7. 8लौंग
  8. 2-3दालचीनी के टुकड़े
  9. 1 चम्मच सफ़ेद तिल
  10. आवश्यकता अनुसारसूखा नारियल का टुकड़ा (थोड़ा)
  11. ग्रेवी के लिए -
  12. 5 लहसुन की कलियाँ
  13. 1 इंच अदरक के दो टुकड़े
  14. 2हरी मिर्च
  15. 2प्याज़ चौकोर काटे हुए
  16. 3बड़े टमाटर काटे हुए
  17. 12काजू
  18. 1 चम्मच काश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  20. 1 छोटा चम्मच देसी घी
  21. 1तेजपत्ता
  22. स्वादानुसार नमक
  23. आवश्यकता अनुसार तेल
  24. आवश्यकता अनुसारकटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    कोल्हापुरी पनीर बनाने के लिए सबसे पहले कोल्हापुरी सूखा मसाला बनायेंगे इसके लिए एक पैन में सफ़ेद तिल और सूखे नारियल को छोड़ कर उपरोक्त दो गयी सभी सामग्री डाल कर हल्का भून लेंगे

  2. 2

    सफ़ेद तिल और नारियल बाद में डालकर भुनेंगे क्योंकि इनको भून्ने के लिए काम समय लगता है

  3. 3

    सूखे मसाले को ठंडा कर के मिक्सर जार में दरदरा पीस लेंगे

  4. 4

    एक कड़ाही में थोड़ा तेल गरम कर के उसमें लहसुन, अदरक, प्याज और हरी मिर्च डाल कर गोल्डन ब्राउन कर ले

  5. 5

    इसमें काटे हुए टमाटर, थोड़ा सा नमक और काजू डाल कर टमाटर के गलने तक पका ले

  6. 6

    मसाले को ठंडा कर के मिक्सर जार में पीस ले

  7. 7

    अब एक कड़ाही में ३ से ४ चम्मच तेल गरम कर के उसमें १ तेजपत्ता और काश्मीरी मिर्च पाउडर डाले

  8. 8

    इसमें पिसा हुआ गीला मसाला डाल कर भूने

  9. 9

    जब मसाला भून जाने पर तेल छोड़ने लगे तो इसमें पिसा हुआ सूखा मसाला और स्वादानुसार नमक डाल दे

  10. 10

    एक पैन में १ चम्मच देसी घी गरम करे और पनीर के चोकोर काटे टुकड़े डाल दे

  11. 11

    थोड़ा सा नमक और सूखा मसाला मिला कर हल्का भून ले

  12. 12

    पनीर के भुने टुकड़ों को बनायी हुई ग्रेवी में डाल कर मिक्स करे

  13. 13

    स्वादिस्ट सब्ज़ी को अपनी पसंद के अनुसार रोटी या नान के साथ धनिया से गार्निश कर के सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veg home Recipes
Veg home Recipes @cook_19504340
पर

कमैंट्स

Similar Recipes