सोया बड़ी की सब्जी (Soya badi ki sabzi recipe in hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

सोया बड़ी की सब्जी (Soya badi ki sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी सोया बड़ी
  2. 4आलू क्यूबस मे कटे हुए
  3. 1टमाटर
  4. 1अदरक का टुकडा
  5. 2 चम्मच मूंगफली
  6. 1 चम्मचपोस्तो
  7. 4साबुत लाल मिर्च
  8. 1दालचीनी का टुकड़ा
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 2इलायची
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 2तेजपता
  13. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  14. आवश्यकता अनुसार तेल
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेहले सोयाबड़ी को गुनगुने पानी में ५ मिनट भिगोदे फिर अच्छे से मसल कर ३से ४ बार धो लिजीए, झाग खतम होने तक और अच्छे से सिकुड़ कर निचोड़ ले

  2. 2

    आलू को क्युब मे काट लिजिये

  3. 3

    कडाई मे तेल गरम करे सोयाबड़ी को बादामी रंग होने तक भुन कर निकाल ले

  4. 4

    मसाला पेस्ट प्रस्तुत करे इसके लिए मिक्सी मे टमाटर, अदरक, जीरा, पोस्तो, लाल मिर्च मुंगफली इलाईची दालचीनी तेजपत्ता डालकर पीस लिजीए

  5. 5

    फिर तेल गरम करे आलू डालकर सुनहरा होने तक भूने फिर उसमे मसाला पेस्ट डालकर भूनें, नमक और हल्दी डाले

  6. 6

    जब मसाले से खुसबु आने लगेगी और तेल छोडने लगे तब सोयाबड़ी डाले और २ कप पानी देकर अच्छे से मिला लीजिए और ढक कर १० मिनिट सब्जी को पकाएं

  7. 7

    जब सब्जी गाढा होने लगे और ग्रेवी के तरह दिखे, तब गैस ऑफ़ करदे और हरा धनिया डालकर ढक दिजीये
    इसको रोटी, परांठा व चावल किसी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes