जिमीकंद की सब्जी (jimikand ki sabzi recipe in hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
,४ लोगों के लिए
  1. 1/2 किलोजिमीकंद
  2. आवश्यकतानुसारइमली
  3. १/२ चम्मच हल्दी पाउडर
  4. १ चम्मच धनिया पाउडर
  5. १ चम्मच मिर्ची पाउडर
  6. १ चम्मच गरम मसाला
  7. स्वादानुसारनमक
  8. २ बड़े चम्मच तेल सरसों का
  9. १/२ चम्मच जीरा
  10. 3 तेज पत्ता
  11. 1दाल चीनी
  12. १/२ चम्मच राई
  13. १/२ गिलास पानी
  14. प्याज
  15. 8 लहसुन कलियां
  16. १/२ इंच अदरक

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले जिमीकंद को काट कर कुकर में डालकर एक सीटी आने तक पकाएंगे। फिर निकलकर छिलका उतारकर छोटे टुकड़े में काट लेंगे।

  2. 2

    जीरा, राई, तेजप्ता, दालचीनी प्याज, लहसुन अदरक का पेस्ट बना लेंगे। इमली को धोकर भीगा लेंगे।

  3. 3

    अब एक कड़ाही गैस पर रखेंगे इसमें तेल डालेंगे गर्म हो जाए तेज पत्ता, जीरा, राई दालचीनी को तड़के में डालेंगे।अब लहसुन अदरक, प्याज का पेस्ट डालेंगे और भूनेंगे। सूखे मसाले भी डालें, भुन जाए तब जिमीकंद के टुकड़े भी डालेंगे और अच्छे से भूनेंगे, ढक्कन लगाकर पकने देंगे।

  4. 4

    अब अच्छे से भुन ने के बाद इसमें इमली का रस आवश्यकतानुसार और पानी भी डालेंगे,नमक स्वादानुसार डालेंगे। और मध्यम आंच में पकने देंगे।

  5. 5

    जब पक जाए,इस सब्जी को एक बाउल में निकाल लेंगे। इसे आप रोटी, चावल दाल के साथ सर्व कर सकते हैं।

  6. 6

    तैयार सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes