पनीर दो प्याज़ा (Paneer do pyaza recipe in hindi)

Annu Singh
Annu Singh @cook_20474271
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 250 ग्रामशिमला मिर्च
  3. 2बड़े प्याज
  4. 2-3मध्यम टमाटर
  5. 2 टी स्पूनमलाई
  6. 2 टी स्पूनदही
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1तेज पत्ता
  9. 2लौंग
  10. 4-5काली मिर्च
  11. 1 इंच दालचीनी
  12. 1 चम्मचनमक
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  17. 1/2 चम्मचकिचन किंग मसाला
  18. आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले प्याज़, टमाटर, पनीर और शिमला मिर्च को काट लेंगे व लहसुन और अदरक का पेस्ट बना लेंगे ।

  2. 2

    एक कड़ाई लेंगे जिसमे थोड़ा सा तेल डालेंगें और उसके गर्म होने पर तेजपत्ता, जीरा, दालचीनी, कालीमिर्च और लौंग डाल लेंगे ।

  3. 3

    इसके बाद इसमे प्याज़ डालेंगें ।

  4. 4

    प्याज़ के भुनने के बाद हम इसमें शिमला मिर्च, अदरक व लहसुन का पेस्ट डालेंगे ।

  5. 5

    शिमला मिर्च के हल्का पकने के बाद इसमें लाल मिर्च, नमक, हल्दी व धनिया पाउडर डालेंगे ।

  6. 6

    इसके बाद हम दही और मलाई को फेंटकर सब्जी में डालेंगे ।

  7. 7

    शिमला मिर्च के थोड़ा पकने पर इसमे टमाटर डालेंगे ।

  8. 8

    फिर इसमें थोड़ा गरम मसाला डालेंगें ।

  9. 9

    इसके बाद पनीर और किचन किंग मसाला डालेंगें ।

  10. 10

    इसके बाद इसे थोड़ी देर पकने देंगे । ताकि सभी फ्लेवर अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।

  11. 11

    इसे रोटी,पराँठे या नान के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Annu Singh
Annu Singh @cook_20474271
पर

कमैंट्स

Similar Recipes