अमरूद की स्वादिष्ट सब्जी (Amrood ki swadisht sabzi recipe in hindi)

Arti Agrawal
Arti Agrawal @cook_18109786

#sabzi #grand यह सब्ज़ी बहुत ही स्वादिष्ट और बनाने बहुत ही आसान है।

अमरूद की स्वादिष्ट सब्जी (Amrood ki swadisht sabzi recipe in hindi)

#sabzi #grand यह सब्ज़ी बहुत ही स्वादिष्ट और बनाने बहुत ही आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1पका हुआ अमरूद कटा हुआ
  2. 1मध्यम आकार के कटे हुए टमाटर
  3. 1हरी मिर्च कटी हुई
  4. 1/2 इंचअदरक कटी हुई
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 2 चम्मचचीनी
  11. 1/4 चम्मचखटाई
  12. 1/2 चम्मचनमक
  13. आवश्यकता अनुसारथोड़ा सा कटा हुआ धनिया
  14. 1 कटोरी पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम हम अमरूद के बीज को निकालते हुए छोटे-छोटे आकार में काट लेंगे।

  2. 2

    टमाटर अदरक और हरी मिर्च को भी हम काट लेंगे। अब हम कुकर को गैस पर रख देंगे और गैस को ओन कर देंगे।

  3. 3

    अब तेल गरम हो चुका है अब हम इसमें आधा चम्मच जीरा और 1 चुटकी हींग डाल देंगे और जीरा चटकने देंगे ।अब हम इसमें कटे हुए टमाटर को डालेंगे।

  4. 4

    अब हम टमाटर को धीमी आंच भूनते हुए चौथाई चम्मच हल्दी और आधा चम्मच धनिया पाउडर को भी भूनेगें। अब हम कटी हुई अदरक और हरी मिर्च को भी मसाले में मिला देंगे ।अब हम आधा चम्मच नमक को भी मसाले में मिला देंगे ।

  5. 5

    देखिए अब मसाला भून चुका है अब हम एक कटोरी पानी को मसाले में मिला देंगे ।और खोल आने देगें।

  6. 6

    अब हमारे मसाले के पानी में खोल आ चुका है। अब हम 2 चम्मच चीनी को मसाले में डाल देंगे और कटे हुए अमरूद को भी कुकर में डाल देंगे और कुकर का ढक्कन लगा देंगे और 2 सीटी आने के बाद गैस बंद कर देंगे ।

  7. 7

    2 सीटी आने के बाद हम गैस को बंद कर कुकर का ढक्कन हटा कर इसमें खटाई डाल कर खोल आने देगें। अब हम गैस को बंद कर देंगे और सब्जी को कटोरी में निकाल लेंगे और कटे हुए धनिए से सजाएंगे। देखिए यह हमारी बहुत ही हेल्दी और टेस्टी सब्जी बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Agrawal
Arti Agrawal @cook_18109786
पर

कमैंट्स

Similar Recipes