मेथी वाली मक्की की रोटी (Methi wali makki ki roti recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

सर्दी का मौसम है, शाम के खाने में यदि मेथी वाली मक्की की रोटी और सरसों का साग हो, तो खाने की बात ही कुछ और है। मेथी वाली मक्की की रोटी बहुत ही स्वादिष्ट होती है।
#Grand
#Bye
#Post 5

मेथी वाली मक्की की रोटी (Methi wali makki ki roti recipe in Hindi)

सर्दी का मौसम है, शाम के खाने में यदि मेथी वाली मक्की की रोटी और सरसों का साग हो, तो खाने की बात ही कुछ और है। मेथी वाली मक्की की रोटी बहुत ही स्वादिष्ट होती है।
#Grand
#Bye
#Post 5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 4 कपमक्की का आटा --
  2. 1 कपबारीक कटी मेथी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचभूना हुआ जीरा पाउडर
  7. आवश्यकता अनुसारगरम पानी
  8. आवश्यकतानुसारमक्खन

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    एक बड़े बाउल में मक्की का आटा, बारीक कटी
    हुई मेथी,लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, भूना
    हुआ जीरा पाउडर और गरम पानी की सहायता
    से आटे को गूथ लेंगें।

  2. 2

    आटे को 15-20 मिनिट के लिये रख देंगें ताकि
    आटा फूल कर सैट हो जाये।

  3. 3

    आटे से थोड़ा सा आटा लेकर हथेली की सहायता
    से अच्छी तरह मसल मसल मसल कर मुलायम
    करेगें।

  4. 4

    जब आटा मुलायम हो जाय तब उसमें से थोड़ा सा
    आटा लेकर लोई बनाकर हथेली से दबा दबाकर
    बड़ा करेगें।

  5. 5

    अब तवा गरम करके रोटी डालेगे फिर उस पर
    थोड़ा सा पानी डालकर फैला देंगे।

  6. 6

    अब निचली तरफ से सिकने पर चिमटे की सहायता
    से पलट देंगें।

  7. 7

    जब रोटी दूसरी ओर अच्छी तरह सिक जाये तब
    चिमटे की सहायता से उठा कर गैस पर धीमी
    आग पर घुमा घुमा कर दोनों ओर ब्राउन होने तक
    सकेगें।

  8. 8

    अब गरमा गरम रोटी पर मक्खन या घी लगायेंगे।

  9. 9

    मेथी वाली मक्की की रोटी को सरसों के साग
    के साथ खाने का स्वाद ही निराला है।

  10. 10

    मेथी वाली मक्की की रोटी को आप सरसों का
    साग या अपनी किसी भी मन पसन्द सब्जी से भी
    खा सकते हैं।

  11. 11

    मेथी वाली मक्की की रोटी का स्वाद और अधिक
    बढ़ाने के लिये गुड़ और मक्खन भी रोटी के साथ
    खायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes