मक्की का दलिया (Makki ka dalia recipe in hindi)

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
Surat

#grand
#bye
#post-3
मक्की का सेवन सर्दियों में ही किया जाता है क्योंकि इसकी तासीर थोड़ी गरम रहती है तो जाती हुई सर्दी में बनाते हैं मक्की का दलिया बहुत ही टेस्टी और हेल्दी

मक्की का दलिया (Makki ka dalia recipe in hindi)

#grand
#bye
#post-3
मक्की का सेवन सर्दियों में ही किया जाता है क्योंकि इसकी तासीर थोड़ी गरम रहती है तो जाती हुई सर्दी में बनाते हैं मक्की का दलिया बहुत ही टेस्टी और हेल्दी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
3 सर्विंग
  1. 1 कटोरी मक्की का दलिया
  2. 2 1/2 कटोरी पानी
  3. 1बारीक कटा टमाटर
  4. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  5. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 बड़ा चम्मच घी
  9. 1 छोटी चम्मचजीरा
  10. 1/2 कप मटर

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले दलिए में एक गिलास पानी डाल दे। अब इसके ऊपर छिलके आ जाएंगे उसे छलनी से छान कर अलग कर ले

  2. 2

    अब एक कुकर ले उसमें घी गरम करें जीरा तड़काए और दो कटोरी पानी डाल दे जब पानी में उबाला जाए तब सभी मसाले व मटर मिला दे

  3. 3

    अब इसमें दलिया मिलाये व 2 से 3 मिनट तक बिना ढक्कन लगाए ही हिलाते रहे जिससे इसमें गाठे ना पड़े

  4. 4

    ढक्कन लगाकर दो से तीन सिटी तक पकाएं । जब कुकर ठंडा हो जाए तब ढक्कन खोले और दलिए में एक 2 मिनट यार हरा धनिया मिलाएं व अच्छे से मिक्स कर ले

  5. 5

    हमारा मक्की का स्वादिष्ट दलिया तैयार है तैयार दलिए को घी डालकर गरम गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
पर
Surat
  मैं प्रीतम मेहता कोठारी खान-पान के शौकीन प्रदेश गुजरात -सूरत की निवासी शौर्य,संस्कृति की धरती राजस्थान में जन्मी और पली बड़ी हुई । मेरा खाना बनाने और खिलाने के शौक कॉलेज के समय से ही था पर ना जाने कब ये मेरा जुनून बन गया पता ही नहीं चला।वैसे मेरी सबसे पहली टीचर मेरी प्यारी माँ ही ही जिन्होंने मुझे कुकिंग की सारी ए बी सी डी सिखाई और व्यंजन बनाने की सारी बारीकियों को हर बार हर व्यंजन बनाते समय बताती थी। चूंकि राजस्थान और वो भी जोधपुर जिसका खान-पान पूरे विश्व में अपने स्वाद और विविधता के लिए प्रसिद्ध है में हर तीज-त्योहार में घर में कई व्यंजन बनते थे जिनसे मैंने खूब सीखा और फिर बनाया और मेहमानों को खिलाया भी और हर बार एक ही बात सुनने को मिलती थी "लाजवाब'उसके बाद तो हर नई रेसिपी को सीखना और उसको बनाना और सबको खिलाना जैसे रोज का काम हो गया चाहे किसी भी प्रदेश की हो!!फिर कुकिंग के इस सफर में मई 2018 में  Cookpad का साथ मिला जंहा पर मानो रेसिपियों का खजाना सा था। Cookpad से बहुत प्रान्तों की हजारों रेसिपियों को जाना और समझा और मेरी खुद की भी सेकड़ो रेसिपी पोस्ट की जिसको इसके सदस्यों ने खूब सराहा और पसंद किया और बनाया ।Cookpad एक सीखने और सीखाने का बहुत अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म है जंहा मैंने बहुत एन्जॉय किया है और Cookpad की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है और मुझमें और ज्यादा आत्मविश्वास की अनुभूति हो रही है।मैं समझती हूँ कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और दूसरा कि सीखने की कोई उम्र नहीं है । सफलता एक बार में ही नहीं मिलती हर कार्य के लिए सतत प्रयास जरूरी है।मित्र और मेहमान हमेशा पूछते है कि आपकी हर रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट क्यों होती है और स्वाद भी उम्दा और सबसे अलग तो इसका कुछ राज है जैसे व्यंजन बनाने की सही और सभी सामग्री जरूरी ,उसको बनाने का सही तरीका होना और उसको पकाने की बारीकियों को समझते हुए सही टाइमिंग होना, और उसका फाइनल प्रजेंटेशन बेहतरीन होना ताकि खाने वाला मन से खाये।शुभकामनाएंप्रीतम मेहता कोठारीसूरत
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes