गोभी के समोसे (Gobhi ke samose recipe in hindi)

Preeti Choubey
Preeti Choubey @cook_19315158

गोभी के समोसे (Gobhi ke samose recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1 बड़ी कटोरी फूलगोभी टुकड़ों में कटी हुई
  2. 2छोटे साइज के आलू
  3. 1/2 कटोरी मटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचअदरक बारीक कटी हुई
  6. 2-3 कली लहसुन की
  7. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1 बड़े चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  10. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  13. 2 कटोरी मैदा या आटा
  14. 1 चम्मचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गोभी को टुकड़ों में काट लें और उसे गर्म पानी से अच्छे से धो लें

  2. 2

    मटरके दाने निकाल और उसे भी अच्छे से धो लें

  3. 3

    आलू को उबालकर उसे चौकोर टुकड़ों में काट लें

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें जीरा राइस अदरक लहसुन और प्याज को डालकर गुलाबी होने होने दे

  5. 5

    जब प्याज गुलाबी हो जाए तब उसमें धनिया मिर्ची अदरक नमक और लाल मिर्च हल्दी अमचूर पाउडर जीरा पाउडर डालकर अच्छे से भुने और आलू को चौकोर टुकड़ों में काटकर डालें और भुने

  6. 6

    इसके बाद इसमें गोभी और मटर के दानों को मिक्स करके अच्छे से चला ले यह हमारी स्टाफिंग समोसा में भरने वाली तैयार है

  7. 7

    आटा या मैदा जो आपको पसंद है उसमें नमक अजवाइन और तेल का मोयन देकर आटा तैयार करें जिससे हम समोसा बनाएंगे मैंने यहां आटे का उपयोग किया है

  8. 8

    फिर इस आटे की लोई तोड़े और हर की एक रोटी बनाकर बीच से काट ले जैसा मैंने चित्र में बताया है

  9. 9

    इसका एक तिकोना आकार बनाकर उसके अंदर आलू गोभी की स्टॉपिंग को भरे और मैदा और पानी का घोल लगाकर साइट को लॉक कर दें

  10. 10

    तेल गर्म करके समोसा को सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें

  11. 11

    गरमा गरम कुरकुरे समोसा को अपनी मनपसंद खजूर की चटनी या हरी चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Choubey
Preeti Choubey @cook_19315158
पर

कमैंट्स

Similar Recipes