पालक पनीर (Palak paneer recipe in hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपपालक
  2. 8-10 काजू
  3. 1 टेबलस्पूनप्याज़ लहसुन अदरक पेस्ट
  4. 1 टीस्पूनज़ीरा
  5. 2-3लाल सूखी मिर्च
  6. 250 ग्रामपनीर
  7. 4-5 चम्मचरिफाइंड ऑयल
  8. आवश्यकतानुसारमक्खन
  9. 1 टेबलस्पूनधनिया ज़ीरा पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 टीस्पूनचीनी
  13. 4-5हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले पालक को काटकर अच्छी तरह से धो लें फिर पानी झरने के लिए झारा में डाल दें ताकि पानी अच्छी तरह से झर जाये।अब मिक्सर ग्राइंडर में पेस्ट कर लें हरी मिर्च डालकर ।

  2. 2

    इस पेस्ट में ही काजु डालकर फिर पेस्ट बना लें प्याज़ अदरक लहसुन को काटकर भी इसकी पेस्ट बना लें ।प्याज़ लहसुन अदरक पेस्ट करते समय इसमें १-२ टीस्पून गोटा ज़ीरा भी डालें

  3. 3

    अब पहले पनीर को चौकन सेप में काट लें फिर कड़ाई में १-२ चम्मच तेल डालकर हल्की फ़्राई कर लें फिर कड़ाई में ३-४ चम्मच तेल डालकर गर्म होने पर गोटा गर्म मसाला यानि १ इलाइची ३-४ लॉग २-३ स्टीक दालचीनी डालें महक आने पर ज़ीरा और सूखी मिर्च डालकर फ़्राई होने दें ।

  4. 4
  5. 5

    फिर प्याज़ लहसुन अदरक का पेस्ट १ चम्मच डालें, धनिया ज़ीरा पाउडर दें,हल्दी डाले १ टीस्पून चीनी भी दें नमक स्वाद अनुसार डालें फिर ऑच कम करके ढक्कन लगा दें ।

  6. 6

    बीच बीच में खोलकर चेक कर लें मसाला पूरी तरह पकने पर पालक और काजु काजु का पेस्ट डाल कर अच्छी तरह से मिला लें फिर ऑच धीमी कर ढक दें और फिर ९-१० मिनट के लिए होने दें

  7. 7

    १० मिनट के बाद चेक कर लें अगर पालक और तेल अलग हो जाये तो समझें कि पक गया अब इसमें फ़्राई किया पनीर डालकर अच्छी तरह से मिला लें ३-४ मिनट के लिए फिर गैस बंद कर दें और १ चम्मच मक्खन डालकर सर्व करें ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

कमैंट्स

Similar Recipes