खारी कचोरी (Khari kachori recipe in hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल

#grand
#holi
#post2
होली की खास पेशकस खारी कचोरी साथ में खट्टी मीठी चटनी के साथ बहुत मस्त और जो एक बार खायेगा बार बार बनायेगा!

खारी कचोरी (Khari kachori recipe in hindi)

#grand
#holi
#post2
होली की खास पेशकस खारी कचोरी साथ में खट्टी मीठी चटनी के साथ बहुत मस्त और जो एक बार खायेगा बार बार बनायेगा!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 ग्राममैदा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 चम्मच अजवयन
  4. 3 चम्मच घी
  5. आवश्यकता अनुसारतलने के लिये तेल
  6. परत बनाने के लिए,:-
  7. 1 बड़ा चम्मचडालडा घी
  8. 1 चम्मच चावल का आटा
  9. 2 चम्मच कॉर्न फ्लौर
  10. कचोरी के अंदर भरने के लिए,:-
  11. 2उबले आलू
  12. 3 चम्मच तेल
  13. 1/2 चम्मच राई
  14. 1/2 चम्मच जीरा
  15. 5-7 करी पत्ता
  16. 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  17. 4-5लहसुन की कली
  18. 1 छोटा टुकडा अदरक
  19. चुटकीहींग
  20. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  22. 2 टेबल स्पून हरा धनिया
  23. स्वादानुसार नमक
  24. 2 बड़ा चम्मचमटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले आट्टा लगाए2 बड़े चमच्च बेलने टाइम चाइये! अलग रख ले! मैदा में नमक अजवयन घी डाल कर न सख्त न नरम आट्टा लगा ले इस को बहुत थोड़ा पानी चाईए 15 मिंट कवर कर के रख दे!

  2. 2

    अब कचोरी में भरने के लिए मसाला तैयार कर ले!एक पैन में 2 चमच्च तेल गरम कर राई जीरा तड़के करी पत्ता डाले कूट कर अदरक लहसुन हरि मिर्चडाले थोड़ा पकए और हींग भीडाल दे मटर डाल कर 2 चमच्च पानी डाल कर नरम होने तक पाकेये 2 मिंट कवर करके दिमि आंच पर भुने सारे सूखे मसाले डाले और। आलू को कदूकस करलें अछि तरह पाकेये ताकि नमी नही रहे! नामक लास्ट में ही डाले!

  3. 3

    अब आटे को ते लगा कर चिकना कर ले ! और 4 पेड़े बनाये! अब डालडा और दोनों फ्लौर डाल कर क्रीमी पेस्ट बनाएं! पेड़े को पूरी की तरह पतला बेले मैदा लगा कर बेले!अब। पतली पूरी को ले जेर उसके ऊपर मैदा आलू पड़ते अछि तरह फेला कर लगाए उसके ऊपर दूसरी पूरी रखे उसको ऐसे ही दते लगरीर चार पूरी पेर ऐसे ही करे!

  4. 4

    अब चारो को टाइट द दबा के रोल बनाये और दबा के लंबा रोल बना कर 8 नबर में कट करे

  5. 5

    अब एक साइड से दबा कर पेड़े बना कर पतला बेले ओर चारो तरफ हल्का पानी लगाए उस के ऊपर आलू वाला मसाला बीचमें रखे और दूसरी पूरी से कवर करके अछि से चारो और दबाये ताकि आलू का मिक्सचर बाहर न निकले !

  6. 6

    ऐसे 8 पेड़े की 4 ही कचोरी बनेगी! अब। कडाई में तेल गरम करे डीप फ्राई के लिए तेल लौ मध्यम में ही गरम रखना है पलटने के लिए दूसरे स्पून की मदत से अलट पलट कर एक एक कर के कचोरी सुनहरा होने तक तले!खारी कचोरी होली उत्सव पेर खाने के लिए तैयार है !इतनी कुरकुरी और मस्त चटनी के साथ खाएं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

कमैंट्स

Similar Recipes