खास्ता चिरोटे / खाजा (khasta chirote/khaja recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#mw
#ccc
आज मैंने मीठे में बिहार और बंगाल की प्रसिद्ध मिठाई चिरोटे जिसे खाजा भी कहते है वह बनाए है। इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है। ये मिठाई बाहर से खस्ता और अंदर से रसीली होती है। हम इसे किसी भी त्योहार के अवसर पर या फिर किसी भी समय बना कर सबको खिला सकते हैं।

खास्ता चिरोटे / खाजा (khasta chirote/khaja recipe in Hindi)

#mw
#ccc
आज मैंने मीठे में बिहार और बंगाल की प्रसिद्ध मिठाई चिरोटे जिसे खाजा भी कहते है वह बनाए है। इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है। ये मिठाई बाहर से खस्ता और अंदर से रसीली होती है। हम इसे किसी भी त्योहार के अवसर पर या फिर किसी भी समय बना कर सबको खिला सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटे से अधिक
६ लोगों के लिए
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 चम्मचसे थोड़ा कम नमक
  3. 1 कपघी
  4. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  5. चाशनी के लिए-
  6. 2 कपचीनी
  7. 1 1/2 कपपानी
  8. 4इलाइची

कुकिंग निर्देश

१ घंटे से अधिक
  1. 1

    चिरोटे या खाजा बनाने के लिए-

  2. 2

    सबसे पहले एक बर्तन में मैदा लीजिए फिर उसमे नमक और १/२ कप घी डालकर अच्छे से मिक्स करें और फिर जब मुठ्ठी में गोली जैसा बन जाए तो उसमे आवश्कता अनुसार गरम पानी डालकर थोड़ा सक्त आटा लगाकर तैयार कर लीजिए।

  3. 3

    फिर आटे से रोटी की तरह गोली बनाए और ४,५ रोटी बेल कर तैयार कर लीजिए।

  4. 4

    फिर एक बेले हुवे रोटी लेकर उसके ऊपर एक चम्मच घी लगाए और थोड़ा मैदा छिड़क कर उसके ऊपर से एक दूसरी रोटी डाले फिर उसमे घी और मैदा लगाए,

  5. 5

    इसी तरह पांच बेले हुवे रोटी को एक साथ चिपका कर फिर रोल बना कर चारो तरफ से पानी लगाकर अच्छे तरह से चिपका दीजिए। फिर चाकू से छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए जैसे की फोटो में दिखाई गई है।

  6. 6

    अब एक एक करके लोई लीजिए और बेलन से हल्का बेल लीजिए । इसी तरह सारी चिरोटे बेल कर तैयार कर लीजिए।

  7. 7

    अब कड़ाई में तेल गरम कीजिए और बेले गए सारे चिरोटे को धीमी आंच पर गरम तेल में हल्का सुनेहरा होने तक तलें और फिर छान कर निकाल लीजिए।

  8. 8

    अब चाशनी के लिए चीनी में पानी मिलाकर उबाले और एक तार आने तक पकाए। फिर तेल में तले हुए चिरोटे को २ मिनट तक चाशनी में डुबाकर रखे और फिर चाशनी से निकाल लीजिए। इसी प्रकार सारी चिरोटे को चाशनी में डुबाकर रखे।

  9. 9

    बस अब तैयार है एकदम खस्ता और रसीली मिठाई चिरोटे/खाजा। जिसे आप किसी भी त्योहार पर बनाकर परोस सकते हैं।

  10. 10

    चिरोटे/खाजा बनकर तैयार है।

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

कमैंट्स (11)

Similar Recipes