मूंग दाल के पराठे (moong dal ke parathe recipe in hindi)

Vandana Daga
Vandana Daga @cook_21042375
Bangalore
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 100 ग्राममूंग की दाल
  2. 250 ग्रामगेहूं का आटा
  3. 1 छोटी चम्मचनमक
  4. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  6. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  9. 1 चम्मचसाबुत धनिया (दो टुकड़ों में किया हुआ)
  10. 1/4 छोटी चम्मचकलौंजी
  11. आवश्यकता अनुसाररिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम धुली मूंग की दाल को 2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।

  2. 2

    1.5 से 2 घंटे के बाद इसका पानी छलनी से निथार दें।

  3. 3

    अब एक मिक्सिंग बाउल में आटा, दाल, सभी मसाले और 2 चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिला लें।पानी की सहायता से आटा को गूँथ लें।आटा ज्यादा नरम नहीं होना चाहिए15 मिनट के लिए रख दें।

  4. 4

    15-20 मिनट बाद अच्छे से आटा को मलहा लें।छोटी-छोटी लोई बना के बेलन की सहायता से बेल लें।

  5. 5

    गैस के ऊपर तवा रखें।तवा गरम होने के बाद दाल का बेला हुआ पराठा डालें।तेल की सहायता से दोनों साइड अच्छे से सेंके।सभी पराठे इसी तरह बना लें।इसको दही,अचार के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Daga
Vandana Daga @cook_21042375
पर
Bangalore

कमैंट्स

Similar Recipes