स्प्राउट मूंग दाल मठरी (sprouts moong dal mathri recipe in Hindi)

Neelam Gahtori
Neelam Gahtori @neelamgahtori

#ebook2021 #week8
मूंग दाल मठरी को हम चाय के साथ ले सकते हैं। स्प्राउट मूंग दाल और आटे से बनी ये मठरी बहुत ही टेस्टी और हेल्दी है । बच्चों को भी बहुत पसन्द आती हैं। और फिर घर में बनी है तो बात ही कुछ अलग है । हम इसे बना कर स्टोर भी कर सकते हैं। तो आए हम इसे बनाते हैं।

स्प्राउट मूंग दाल मठरी (sprouts moong dal mathri recipe in Hindi)

#ebook2021 #week8
मूंग दाल मठरी को हम चाय के साथ ले सकते हैं। स्प्राउट मूंग दाल और आटे से बनी ये मठरी बहुत ही टेस्टी और हेल्दी है । बच्चों को भी बहुत पसन्द आती हैं। और फिर घर में बनी है तो बात ही कुछ अलग है । हम इसे बना कर स्टोर भी कर सकते हैं। तो आए हम इसे बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30से40 मिनट
  1. 1 कटोरीमूंग दाल स्प्राउट की हुई
  2. आवश्यकतानुसारआटा
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 3 चम्मचरिफाइंड मोयन के लिए
  5. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  6. 1/2हल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मच चिली फ्लेक्स
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारऑयल तलने को

कुकिंग निर्देश

30से40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले स्प्राउट मूंग दाल को हम मिक्सर में पीस लें। ज्यादा पानी का यूज न करें।अब एक परात में दाल को निकाल लें।

  2. 2

    अब इसमें नमक, हल्दी, चिली फ्लेक्स, अजवाइन, कसूरी मेथी, और आटा डाले। अब इसमें ऑयल भी डाल कर मिक्स करें।अब आटे और दाल को मिलाते हुए आटा गूंथ लें । अगर जरूरत हो तो पानी मिला ले।
    आटे को तेल लगा कर 10 मिनट ढक दें। 10मिनट बाद आटे को मसाला लें और रोटी की तरह बेल लें।

  3. 3

    अब एक फोर्क से इसमें छेद कर लें सभी ओर से। अब एक ढक्कन या कटर से शेप काट लें।
    अब कढ़ाई में तेल गरम करें और फिर उसमें मठरी को डाल कर दोनों साइड से शेक लें। सिम गैस मै ही शेक लें। तभी वो करारी बनेगी।

  4. 4

    इसी प्रकार से सभी बना लें। टेस्टी टेस्टी स्प्राउट मूंग दाल मठरी तैयार हैं।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Gahtori
Neelam Gahtori @neelamgahtori
पर

Similar Recipes