कटोरी चाट (Katori Chaat recipe in Hindi)

Sushmita Shah
Sushmita Shah @cook_20894669

कटोरी चाट (Katori Chaat recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममैदा
  2. 4-5उबले आलू
  3. 1/2 कप सफेद मटर (उबली हुई)
  4. 2-3 कपदही
  5. 3-4बड़े प्याज
  6. 2-3बारीक कटी हरी मिर्च
  7. 2 चम्मचबारीक कटी हरी धनिया
  8. 15-20पापड़ी (बारीक तोड़ लें)
  9. 2 छोटे चम्मच लाल मिर्च
  10. 1 इंचकद्दूकस किया अदरक का टुकड़ा
  11. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  12. 3-4 चुटकीभुना-पिसा जीरा
  13. 150 ग्रामइमली
  14. 50 ग्रामगुड़
  15. 500 ग्राममोयन और फ्राई के लिए तेल
  16. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सजावट के लिए अनार की कुछ दाने बारीक कटे प्याज नमकीन सेव धनिया के कुछ पत्ते से सजाएं यह काफी स्वादिष्ट होते हैं

  2. 2

    विधि सबसे पहले मैदे की कटोरी बनाने के लिए मैदे में तेल डालकर थोड़े-थोड़े पानी से आटे की तरह गूंद लें.
    फिर मैदे के आटे की लोई बनाकर बेल लें.
    अब बेली हुई मैदे की पूरियों को एक उल्टी कटोरी पर रखकर कटोरी का आकार दें.एक कढ़ाई में तेल गर्म करें, फिर पूरियों को कटोरी के साथ तेल में फ्राई कर लें, फ्राई होते समय पूरी कटोरी से अपने आप अलग हो जाएगी.

  3. 3

    अब चटनी के लिए इमली और गुड़ को एक घंटे के लिए पानी में डाल दें और उसका बीज निकालकर इमली और गुड़ में काला नमक, जीरा, लाल मिर्च अच्छे से मिलाकर खट्टी-मीठी चटनी बना लें.एक तरफ कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें अदरक, उबले आलुओं को मसलकर डालें, फिर आलुओं में बारीक कटी हरी मिर्च, हल्दी, उबली सफेद मटर, लाल मिर्च, नमक, भुना-पिसा जीरा डालकर अच्छी तरह भून लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushmita Shah
Sushmita Shah @cook_20894669
पर

कमैंट्स

Similar Recipes