लिट्टीचोखा (Litti chokha recipe in hindi)

Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
  1. 1 कपचने का सतु
  2. 4प्याज पीस
  3. 2लहसुन पीस
  4. 1नींबु पीस
  5. 2 चम्मचअजवाइन
  6. 2 चम्मचमंगरैला
  7. 500 ग्रामबैंगन
  8. 500 ग्रामटमाटर
  9. 2 चम्मचहरा धनिया
  10. 2हरा मिर्च
  11. जरुरतअनुसारआटा
  12. जरुरतअनुसारघी
  13. स्वादानुसारनमक
  14. जरुरतअनुसारसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    गैस जला कर उस पे बैंगन और टमाटर को पका लें फिर उसे धो कर छिलके को एक एक कर निकाल लें फिर उसको अच्छे से मैस ले अब उसमें कटा प्याज हरा धनिया हरा मिर्च आदि लहसुन नमक सरसों तेल डाल कर मिला ले अब तैयार है

  2. 2

    सत्तू मैं बारीक कटा प्याज लहसुन आदि हरा धनिया हरा मिर्च अजवाइन मैगरेला नीबू सरसों तेल नमक डालकर मिला लें सत्तू तैयार है भरने के लिए

  3. 3

    आटा 4कप मै नमक अजवाइन मैगरेला घी 2चम्मच डाल कर मिला ले अब थोरा गुनागुना पानी से आटा गूढ़ ले 5मिनट के लिए ढक कर रखा दे अब छोटा छोटा लोई बना कर उसमे सत्तू भर दे गैस जला कर उस पे रोटी फुलाने बाला स्टैंड रख कर सेक ले फिर घी में डुबो कर गरमा गरम परोसें

  4. 4

    अब खाने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
पर

कमैंट्स

Similar Recipes