आम पापड़ (Aam papad recipe in hindi)

Mamta Malav
Mamta Malav @cookmahi
kota

 #stayathome
हर किसी ने अपने बचपन में आम पापड़ का स्वाद चखा होगा। अब तक आपने बजार का बना आम पापड़ ही खाया होता लेकिन आप इसे आसानी से घर पर भी बना सकते हैं और जब आपका मनचाहे तब इसका मजा ले सकते हैं।

आम पापड़ (Aam papad recipe in hindi)

 #stayathome
हर किसी ने अपने बचपन में आम पापड़ का स्वाद चखा होगा। अब तक आपने बजार का बना आम पापड़ ही खाया होता लेकिन आप इसे आसानी से घर पर भी बना सकते हैं और जब आपका मनचाहे तब इसका मजा ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 सर्विंग
  1. 4आम
  2. 1/2चीनी
  3. 2इलायची
  4. 1/2 चम्मचसेंधा नमक
  5. 1/2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    आम के गूदे के साथ चीनी और नमक डालकर ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर लें।

  2. 2

    किसी बर्तन में आम का पेस्ट और चीनी डालिये और आग पर पकने के लिये रख दीजिये. मिश्रण को गाढा़ होने तक लगातार चलाते हुए पकाएं.

  3. 3

    मिश्रण के गाढा़ होने पर गैस बंद कर दीजिए और आम के मिश्रण में इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए.

  4. 4

    इस आम के पके हुये मिश्रण को घी लगी प्लेटों में डाल कर पतला और एक जैसा फैला दीजिये.अब इस प्लेट को धूप में सुखाने रख दीजिये.

  5. 5

    जब एक तरफ सूख जाए तो दूसरी तरफ भी पलटकर सूखाएं।
    आपका आप पापड़ तैयार है।
    अगर आप इसे स्पाइसी बनाना चाहते हैं तो इसमें काला नमक और मसाले डाल सकते हैं।

  6. 6

    2 दिन बाद आम पापड़ अच्छे से सूख कर तैयार है. पूरी तरह आम पापड़ के सूखने पर चाकू की सहायता से आम पापड़ को किनारे से अलग कर लीजिये और किनाने को हाथ से पकड़ कर पूरा पापड़ प्लेट से निकाल लीजिये। ये आम पापड़ के कटे हुये टुकड़े एक के ऊपर एक या कई टुकड़े रखकर परत लगाकर रखा जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Malav
Mamta Malav @cookmahi
पर
kota
cooking is my life
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes