आम के गटागट (Aam ke gatagat recipe in Hindi)

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India

#king
आम के गटागट जब आप बनाओगे तब आपको आपका बचपन याद आ जाएगा जो आपने बचपन में खाए होंगे और ये स्वाद में भी बहुत अच्छा है और सेहत और पाचन के लिए भी बहुत अच्छा है आप इसे एक बार बनाकर सालभर के लिए स्टोर कर सकते है

आम के गटागट (Aam ke gatagat recipe in Hindi)

#king
आम के गटागट जब आप बनाओगे तब आपको आपका बचपन याद आ जाएगा जो आपने बचपन में खाए होंगे और ये स्वाद में भी बहुत अच्छा है और सेहत और पाचन के लिए भी बहुत अच्छा है आप इसे एक बार बनाकर सालभर के लिए स्टोर कर सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4कच्चे आम
  2. 100 ग्रामचीनी
  3. 50 ग्रामगुड़
  4. 1 छोटा चम्मच नमक
  5. 1/2 छोटी चम्मच काला नमक
  6. 1/2 छोटा चम्मच सौंफ पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मच भूना हुआ जीरा पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  9. 1 चमचअदरक का पाउडर
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 1/4 चुटकीलाल मिर्च पाउडर (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आम को धोकर साफ कर ले और उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लें

  2. 2

    अब गैस पर एक बरतन में आम के टुकड़े डाले और उसमे आधा कप पानी डाल कर उसे थोड़ी देर तक पकाएं बीच बीच में आम को चमच से मैश करे जब आम पक जाए और मैश हो जाए तब उसमे चीनीडाले चीनीपिघल जाए तब उसमे नमक और सारी सामग्री डाल दें

  3. 3

    और उसे चमच से मिक्स करें और चीनीका सारा पानी सूखने दें जब लोई की तरह बन जाए तब गैस बन्ध करे

  4. 4

    और उसे प्लेट में निकाल ले और एक प्लेट में पिसी हुई चीनीले और उसे अपने हाथ में लगा ले हाथ में पानी नहीं लगाना नहीं तो ये खराब हो जाएगी चीनीलगाकर छोटी छोटी गोली जैसे बना ले और उसे चीनीसे कवर कर ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes