सरसों का साग (Sarson ka saag recipe in hindi)

divya tekwani
divya tekwani @cook_13767492
Gujarat

सरसों का साग (Sarson ka saag recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2झुडि सरसों
  2. 3-4टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 2बड़े प्याज
  5. स्वादानुसार नमक
  6. 1 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च
  8. 2-3 चम्मचनींबू का रस
  9. 10-12लह्सन की कलियाँ
  10. 4-5 बड़े चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनिट
  1. 1

    सरसों को साफ करके, 3 से 4 बार अछे से पानी मै धोए ताकि सारी मिट्टी निकल जाए और फिर 3-4 सिटी लगने तक 1 चम्मच नमक wle.पानी मै उबाल ले. जब कूकर की बाफ खुद से निकल जाए तब खोल के बड़ी छन्नी मै छान ले और ठंडा होने दे.

  2. 2

    अब एक बड़ी कड़ाई मै तेल गरम करे उसमे कुटा हुआ लह्सन और बारीक कटा प्याज डाल के धीमी आंच पे भून ले

  3. 3

    अब इसमे बारीक कटे टमाटर और हरी मिर्च डाल के तेज आंच पे पकाए. थोड़ा नमक छिड़के ताकि टमाटर जल्दी पक जाए

  4. 4

    तब तक ठंड किए हुआ सरसों को ओखली मै मसल ले अथवा हाथों से बी मसल सकते है. और इसे कड़ाई में डाल के अछे से पकाए. पेहले तेज आंच पर और फिर नमक, हल्दी और लाल मिर्च डालने के बाद धीमी आंच पर पकने दे 7-8 मिनिट तक पकाए. और फिर डक कर 2-3 minute तक पकने दे.

  5. 5

    जब पूरी तरह पक जाए तो आंच बंध करके नींबू का रस डाल के मिलाए और प्याज के छल्लों से सजाए. और गरमा गरम रोटी या मक्के दी रोटी के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
divya tekwani
divya tekwani @cook_13767492
पर
Gujarat

कमैंट्स

Similar Recipes