कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी (Kache aam ki khatti meethi chutney recipe in hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी (Kache aam ki khatti meethi chutney recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1कच्चा मैंगो (कच्ची केरी)
  2. 1/2 कटोरी हरा धनिया
  3. 1/2 कटोरी पुदीना के पत्ते
  4. 4-5तीखी हरी मिर्च
  5. 1 इंचमोटा अदरक का टुकड़ा
  6. 1 चम्मचखड़ा धनिया भुना हुआ
  7. स्वादानुसारनमक (सफ़ेद)
  8. 1/4 छोटी चम्मचकाला नमक
  9. 1 चम्मचगुड़ (इच्छा अनुसार)
  10. 1/2 छोटी चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    सामग्री इस तरह तैयार करके रख ले, कच्चे आम को अच्छी तरह धोकर उसके छिलका छील ले,

  2. 2

    हरे धनिया को भी काट ले, कैरी को छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें, इसकी गुठली निकाल कर अलग कर दे.

  3. 3

    अब एक मिक्सर के जार में कच्ची कैरी को डाले, हरी मिर्च, डालें अदरक, खड़ा धनिया, डालें,

  4. 4

    अब इसमें भुना हुआ जीरा पाउडर डालें गुड़ डालें,

  5. 5

    हरा धनिया पुदीना पत्ते भी डालें, और 1 मिनट के लिए इसको हल्का सा पीस लें अब इसमें काला नमक, सफेद नमक मिलाएं, और अच्छी तरह इसे बारीक़ पीस ले, अब यह चटनी बनकर तैयार हो गई है,

  6. 6

    अब एक सर्विंग बाउल में इस चटपटी खट्टी मीठी कैरी की चटनी को सर्व करें पूरी पराठे के साथ खाने में या चटनी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes