कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी (Kachhe aam ki khatti mithi chutney recipe in Hindi)

Divya Pradhan
Divya Pradhan @cook_29741108

#priya1 इसको खाने के फायदे हैं कि इससे आपको लू नहीं लगेगी क्योंकि इसमें प्याज़ भी डाला जाता है जो लू से बचाता है #priya1

कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी (Kachhe aam ki khatti mithi chutney recipe in Hindi)

#priya1 इसको खाने के फायदे हैं कि इससे आपको लू नहीं लगेगी क्योंकि इसमें प्याज़ भी डाला जाता है जो लू से बचाता है #priya1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
4 लोग
  1. 2कच्चे आम
  2. 4प्याज
  3. आवश्यकताअनुसारहरा धनिया
  4. 4हरी मिर्च
  5. 1अदरक का छोटा टुकड़ा
  6. आवश्यकताअनुसारपुदीना
  7. भुने चने बिना छिलके वाले
  8. 1 छोटाटुकड़ा गुड़ का
  9. 1/2 टीस्पूनसफेद नमक
  10. 1/2 टीस्पूनकाला नमक
  11. 1/2 टीस्पूनभुना जीरा
  12. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 टीस्पूनअमचूर पाउडर
  14. 2 चम्मचनींबू का रस
  15. आवश्यकतानुसारअनारदाना का पाउडर

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    इसे बनाना बहुत ही आसान है सबसे पहले प्याज़ को छीलकर अच्छे से धोकर लंबा-लंबा काट ले।
    कच्चे आम को भी छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले ।
    हरा धनिया हरी मिर्च और पुदीना को भी अच्छे से धो कर काट लें।
    अब एक ओखली में अगर आपके पास

  2. 2

    ओखली नहीं है तो आप इसे मिक्सर में भी बना सकते हैं
    सबसे पहले ओखली में भुने चने डालकर दरदरा कूट लें उसके बाद गुड़ का टुकड़ा डाल कर उसे भी कूट ले
    इसमें प्याज़ हरी मिर्च हरा धनिया और पुदीना कच्चे आम के टुकड़े व अदरक का टुकड़ा डालकर दरदरा कूट लें व अच्छे से‌ कूटकर पेस्ट बना लें

  3. 3

    जब पेस्ट बना कर तैयार हो जाए तब उसमें सूखे मसाले जैसे सफेद नमक काला नमक अनारदाना पाउडर अमचूर पाउडर लाल मिर्च पाउडर भुना जीरा नींबू का रस डालकर चम्मच से अच्छे से मिक्स कर लें

  4. 4

    अब इसे एक बाउल में निकाल ले अब यह चटनी खाने के लिए तैयार है आप इसे पराठे के साथ रोटी के साथ या ब्रेड के साथ भी खा सकते हैं

  5. 5

    इसे 3 दिन तक फ्रिज में रख सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Divya Pradhan
Divya Pradhan @cook_29741108
पर

Similar Recipes