जीरे वाले आलू वीथ आटे की अजवायन की पूरी (Jeere wale aloo with aate ki ajwain ki puri in Hindi)

Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456

जीरे वाले आलू वीथ आटे की अजवायन की पूरी (Jeere wale aloo with aate ki ajwain ki puri in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5_6 लोगो के लिए
  1. सब्ज़ी के लिए
  2. 6-7 आलू
  3. 2 चम्मच जीरा
  4. 2 चम्मच लाल मिर्च
  5. 1 चम्मच गरम मसाला
  6. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  7. 2 चम्मच कसूरी मेथी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  10. 1/2 चम्मच हींग
  11. 3-4 चम्मच तेल
  12. पूरी के लिए
  13. 4 कटोरी आटा
  14. 1-1/2 कटोरी सूजी
  15. 2 छोटे चमच नमक
  16. 2 छोटा चम्मच अजवायन
  17. 1/2 चम्मच नमक
  18. 1/3 कटोरी तेल या घी
  19. आवश्यकता अनुसार पूरी तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कडडाई मे तेल गरम करे उसमे जीरा डाले ओर भूंजने दे

  2. 2

    आलू का छिलका निकाल के उसके छोटे छोटे चोकोर पीस काट ले (ये पहले से ही करले) अब आलू डाले ओर मिक्स करे

  3. 3

    अब नमक डाले ओर मिक्स करे हींग डाले ओर मिक्स करे 1 मिनट पकने दे

  4. 4

    घनिया पाउडर डाले. गरम मसाला डाले. लाल मिर्च पाउडर डाले

  5. 5

    अमचूर पाउडर डाले ओर मिक्स करे और पकने दे (पानी नहीं डालना हे तेल मे ही पकाना हे) घीमी आंच पर

  6. 6

    जब सबजी पक जाऐ तब कसूरी मेथी हाथ से रगड़ कर डाले ओर 1 मिनट पकने दे

  7. 7

    अब हरा घनिया बारिक काट कर डाले ओर मिक्स करे लीजिए जीरे बाले तैयार हे

  8. 8

    अब एक बडे बरतन मे आटा ले उसमे सूजी डाले नमक डाले

  9. 9

    जीरा ओर अजवायन हाथ से रगड़ कर डाले ओर तेल डाले

  10. 10

    मिक्स करे और सख्त आटा लगा ले फिर थोड़ा सा तेल डाले ओर चिकना आटा लगा ले 10 मिनट रखे

  11. 11

    फिर तेल गरम करे और आटे से लोई बना ले ओर बेले

  12. 12

    जादा पतली नहीं करे थोडी सी मोटी ही रहने दे अब तेल मे डाले ओर उलट पलट करे और निकाल ले एसे ही सारी पूरी निकाल बना ले

  13. 13

    अब पिलेटींग करे. पिलेट मे सबजी निकाल ले ओर गरमा गरम पूरी रखे ओर परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
पर

कमैंट्स

Similar Recipes