बेड़मी पूरी आलू (Bedmi Puri Aloo recipe in hindi)

Diya Kalra
Diya Kalra @cook_22494514
Raipur

#ebook2020 #states2 #week2
मैने थोडा सा चेंज कीया रेसिपी में, कैसी है जरूर बताईयगा.

बेड़मी पूरी आलू (Bedmi Puri Aloo recipe in hindi)

#ebook2020 #states2 #week2
मैने थोडा सा चेंज कीया रेसिपी में, कैसी है जरूर बताईयगा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पूरी के लिए
  2. 3 कपगेहूँ आटा
  3. 1/2 कपउड़द दाल
  4. 3-4 चम्मचसूजी
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मचअजवाइन
  7. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 3 चम्मचतेल
  10. आलू के लिए -
  11. 4बडे आलू
  12. 3टमाटर
  13. 2हरी मिर्च
  14. 2 बडे चम्मच बेसन
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  16. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  17. 3 चम्मचधनीया पाउडर
  18. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  19. 1 चम्मचपंचफोरन-, जीरा, सरसो, सौफ, मेथीदाना, करायत
  20. स्वाद अनुसारनमक
  21. 1/2 कपहरी धनीया काटकर
  22. 1 चम्मचघी
  23. 1/2 चम्मच जीरा
  24. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले उड़द दाल को धोकर बारीक पीस ले, फिर एक बाउल में आटा ले सूजी डाले, अजवाइन, लाल मिर्च, कसूरी मेथी, नमक स्वाद अनुसार डाले, और पीसी दाल डाले 3 चम्मच तेल डालकर टाईट आटा गुथे, आटे को ढक दे, (मैने उड़द दाल की इसटफींग की जगह दाल को पीस कर मिला दिया है)

  2. 2

    सब्जी के लिए - आलू को छीलकर छोटे टुकडो में काट ले, टमाटर को काट ले,हरी मिर्च काट ले, अब एक कुकर में 3 बडे चम्मच तेल डाले गर्म होने पर पंच फोरन डाले, चटकने पर हरी मिर्च और बेसन डालकर धीमि आँच पर भुने, फिर लाल मिर्च और हल्दी डाले फिर आलू डाले धनिया पाउडर, कसूरी मेथी नमक स्वाद अनुसार डालकर भुने, फिर टमाटर डालकर भुने फिर 4 कप पानी डालकर 3-4 सीटी दिलाये,

  3. 3

    कुकर ठंडा होने पर चम्मच की सहायता से थोडे से आलू मैश कर ले और हरी धनीया डाले, फिर एक चम्मच घी में जीरे का तड़का लगाये,

  4. 4

    आटे की छोटी लोईया बनाकर पूरी बनाये, और गरम तेल में थोडी कुरकुरी तलकर निकाले, फिर आलू की सब्जी, प्याज, और अचार के साथ सर्व करे धन्यवाद.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Diya Kalra
Diya Kalra @cook_22494514
पर
Raipur

Similar Recipes