उपमा के संग नारियल की चटनी

Rita Thakur
Rita Thakur @cook_20910347
Chattisgarh
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
  1. 1 कटोरी सूजी
  2. 2 चम्मचचना दाल
  3. 1 चम्मचराई
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 2खड़ी सुखी मिर्च
  6. 8-10कड़ी पत्ता
  7. 1 चम्मचहरा धनिया
  8. जरुरतअनुसारतेल
  9. 1 छोटाटूकड़ा अदरक
  10. 1 छोटा कटोरी खोपरा
  11. 1पियाज
  12. 1/2 छोटा कटोरी फलिदाना
  13. 2हरि मिर्च
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में एक कटोरी सूजी डालेंगे और उसे भुंजेंगे फिर उसे हल्का गुलाबी होने तक भुंजेंगे, फिर उसे प्लेट में निकाल देंगे फिर कढ़ाई में तीन चम्मच तेल डालेंगे जीरा,राई,मीठा, नीम पत्ता डालकर भुंजेंगे प्याज,लाल मिर्च और चना दाल दाल के भुंजेंगेऔर साथ में अदरक भी.

  2. 2

    फिर बुझने के बाद जिस कटोरी से सूजी लिए थे उसी से दो कटोरी पानी डालेंगे,पानी उबालने के बाद बुझी हुई सूजी में नमक और हरा धनिया काटकर डालेंगे फिर उसे पानी उबलने के बाद उसमें डाल देंगे और मिलाएंगे फिर उसे उतार लेंगे सूखने पर,

  3. 3

    नारियल की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले फली दाना को भुंजेंगे उसके भूंजाने के बाद उसका छिलका उतार लेंगे फिर मिक्सी में खोपरा,फल्ली दाना दो मिर्ची,हरा धनिया 2-3 मीठा नीम के पत्ते जीरा यह सब डालकर पिसेंगे फिर पीसने के बाद उसे कटोरी में निकाल लेंगे उसमें थोड़ा गर्म पानी मिलाएंगे

  4. 4

    और उसमें स्वादानुसार नमक डाल देंगे एक छोटे से पैन में एक चम्मच तेल डालेंगे और उसमें राई और जीरा का तड़का लगाएंगे उसके बाद उसे चटनी में डाल देंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita Thakur
Rita Thakur @cook_20910347
पर
Chattisgarh

कमैंट्स

Similar Recipes