चना दाल वड़ा (Chana dal vada recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#home #snacktime week2 दाल वड़ा दक्षिण भारत का प्रमुख स्नैक्स हैं ,जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी होता हैं .

चना दाल वड़ा (Chana dal vada recipe in hindi)

#home #snacktime week2 दाल वड़ा दक्षिण भारत का प्रमुख स्नैक्स हैं ,जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी होता हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 30 मिनट
3 सर्विंग्स
  1. 1,1/2 कप चना दाल
  2. 2 चम्मचसूजी /रवा
  3. 1छोटे साइज का प्याज
  4. 1 इंचअदरक
  5. 2हरी मिर्च
  6. 7-8करी पत्ता
  7. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचपीसे जीरा
  10. 1/4 चम्मचगरम मसाला (ऐच्छिक)
  11. 1 छोटा चम्मचनमक या स्वाद के अनुसार
  12. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

लगभग 30 मिनट
  1. 1

    चना दाल को कई बार पानी से धोकर साफ करें और उसे 3 घण्टे के लिए भिगोकर रख दीजिए.उसके बाद बिना पानी डाले मिक्सी में पीस लीजिए.

  2. 2

    प्याज,अदरक,करी पत्ता,हरी मिर्च, हरी धनिया आदि को बारीक काट लीजिए.सूजी को निकाल लीजिए.

  3. 3

    कटी हुई सभी सामग्री को पीसे हुए चना दाल में डाल दीजिए.अब मसालें भी मिश्रण में डाल दीजिए.

  4. 4

    पीसे मिश्रण में नमक डालकर अच्छे से मिला लीजिए.

  5. 5

    कढ़ाई में कुकिंग आयल डालकर गर्म कीजिए.हाथ में हल्का पानी लगाकर पीसे मिश्रण को वड़ा का आकार दीजिए.अब वड़े को मध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए.दूसरी साइड भी ब्राउन कर लीजिए.

  6. 6

    अब क्रिस्पी दाल वड़े को सर्विंग बाउल में निकाल लीजिए.

  7. 7

    इन दाल वड़ों का चटनी और अदरक की चाय के साथ आनन्द लीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes