लादी पाव (Ladi pav recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
  1. 1.5 कपमैदा
  2. 1/2 +1/8 कप दूध
  3. चुटकी नमक
  4. 1 टीस्पूनचीनी
  5. 2 टेबल स्पूनबटर
  6. 1 टीस्पूनड्राई यीस्ट

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में 1/2 कप गरम दूध लेंगे उसमे चीनी डालेंगे और यीस्ट डालेंगे और 5 मिनट के लिए छोड़ देंगे l

  2. 2

    अब हमारी यीस्ट एक्टिव हो चुकी हैं इसमें हम मैदा डाल देंगे और गुथेंगे l 5 मिनट तक गूथेंगे l

  3. 3

    अब बचा हुआ 1/8 कप दूध डाल के गूथेंगे और 1 चम्मच बटर डाल के लगभग 10 मिनट तक गूथेंगे l और आटे को एक घंटे के लिए ढककर या तब तक ज़ब तक ये डबल न हो जाय l

  4. 4

    एक केक कंटेनर को आयल से ग्रीस कर लीजिये l1 घंटे बाद आटे की हवा दबा के बाहर निकालेंगे और इसके बराबर 6 टुकड़े कर लेंगे

  5. 5

    अब कंटेनर में छोटे छोटे बॉल बना के रखेंगे और उसे 20 मिनट के लिए ढककर रख देंगे और माइक्रोवेव ओवन को कन्वेंशन मोड पर 180° पर प्रीहीट करेंगे l

  6. 6

    20 मिनट बाद ये आटे के बाल डबल हो जायेंगे अब इन्हे मिल्क वाश करेंगे और प्रीहीटेड माइक्रोवेव ओवन में 20 मिनट के लिए बेक करेंगे l

  7. 7

    20 मिनट बाद हम पाव को निकालेंगे और उसपे बटर रब करेंगे और एक मोटे कपड़े से ढककर 20 मिनट के लिए छोड़ देंगे l

  8. 8

    अब हमारा लादी पाव बन के तैयार हैं l आप इसे सर्व करें l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Singh
Vandana Singh @cookpad8318
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes