मूंग दाल पालक (Moong dal palak recipe in Hindi)

Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal

ये एक पोष्टिक सब्जी है जिसे चावल या चपाती से खाया जाता है मैं पालक की कई रेसिपी बनाती हूं पर सबसे सरल है इसे बनाना
 #home #mealtime

मूंग दाल पालक (Moong dal palak recipe in Hindi)

ये एक पोष्टिक सब्जी है जिसे चावल या चपाती से खाया जाता है मैं पालक की कई रेसिपी बनाती हूं पर सबसे सरल है इसे बनाना
 #home #mealtime

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामपालक
  2. 1/2 कपमूंग दाल
  3. 1प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 2 हरी मिर्च
  6. 3-4लहसून की कलियाँ
  7. 1/4 इंचअदरक का टुकड़ा
  8. मसाले
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चलिए शुरू करते है आसान सी सब्जी सबसे पहले एक कुकर मैं तेल डाले और जीरा डाले और जीरा तड़क जाए तो उसमे प्याज और लहसून डाले और फिर अदरक डाले सब कुछ अच्छे से भुन जाये

  2. 2

    अभी वक्त है इसमे मसाले डाले नमक डाले कस्तूरी मेथी डाले और थोड़ा मसाले अच्छे से मिल जाए तो उसमे पालक डाले दाल को धों ले और वो भी डाल दे

  3. 3

    अभी इसमे लगभग 2 से 3 कप पानी डाले और 3 सिटी लगाए सब कुछ अच्छे से पक गया है सिटी निकल जाने पर देखे और uper से गरम मसाला डाले और मूंग दाल पालक तैयार है

  4. 4

    अभी इसे आप चावल और रोटी के साथ खाए और बताये कैसी रही ये आसान सी सब्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal
पर

Similar Recipes